
करण जौहर की 'दोस्ताना 2' में श्रीलीला और विक्रांत मैसी, कार्तिक आर्यन-जाह्नवी कपूर की हुई छुट्टी
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर् 'दोस्ताना 2' में साथ नजर आने वाले थे, लेकिन फिर निर्माता करण जौहर की ये फिल्म अचानक ही डिब्बा बंद हो गई।
दोनों ने 30-35 दिन तक फिल्म की शूटिंग भी कर ली थी। अब एक बार फिर फिल्म पटरी पर आ गई है, लेकिन इसे नए निर्देशक और नए कलाकारों के साथ बनाया जा रहा है। इसी के साथ जाह्नवी फिल्म से बाहर तो 'पुष्पा 2' वाली श्रीलीला की एंट्री हो गई है।
रिपोर्ट
श्रीलीला को फिल्म में लेने के लिए उत्साहित निर्माता
न्यूज 18 को अंदरखाने के एक सूत्र ने बताया, "दोस्ताना 2 की कहानी वही रहेगी, लेकिन सीक्वल में निर्देशक और कलाकार बदल दिए गए हैं। जान्हवी, जिन्हें पहले मुख्य महिला किरदार निभाने के लिए चुना गया था, वो अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। निर्माता इस भूमिका के लिए श्रीलीला पर विचार कर रहे हैं। करण फिल्म में श्रीलीला को लेने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 'पुष्पा 2: द रूल' के डांस नंबर ने श्रीलीला काे स्टार बना दिया है।"
मांग
बॉलीवुड में बढ़ी श्रीलीला की मांग
'दोस्ताना 2' की टीम श्रीलीला को फिल्म में लेने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जिन्होंने 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में अल्लू अर्जुन के साथ खूब धमाल मचाया था। इसके बाद से वह न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी मांग बढ़ गई है।
पिछले कुछ समय से वह कार्तिक आर्यन के साथ निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
निर्माताओं ने 'दोस्ताना 2' को नए सिरे से बनाने का फैसला किया है।
कास्टिंग
विक्रांत ने ली कार्तिक आर्यन की जगह
मिड डे के मुताबिक, रोमांटिक कॉमेडी 'दोस्ताना 2' को फिर से पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो चुकी है। निर्माता सीक्वल के लिए एक नई जोड़ी चाहते थे। विक्रांत मैसी इस भूमिका के लिए इस वक्त एक मजबूत दावेदार हैं। निर्माता लीड रोल में किसी ऐसे कलाकार की तलाश में थे, जो रोमांटिक और गंभीर दोनों किस्म के किरदार पर्दे पर बखूबी निभा सके। विक्रांत उस हिसाब से फिट बैठते हैं। विक्रांत को कार्तिक की जगह लिया गया है।
फिल्म
लंबे समय से चर्चा में है 'दोस्ताना 2'
करण जौहर के बैनर तले बन रही 'दोस्ताना 2' लंबे समय से खबरों में है।
साल 2021 में कार्तिक और धर्मा प्रोडक्शंस के बीच मतभेद के बाद इस फिल्म पर काम बंद कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से इस पर काम शुरू हो चुका है। 'किल' से मशहूर हुए लक्ष्य लालवानी अब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'दोस्ताना' साल 2008 में रिलीज हुई थी, जिसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं।