
फिल्म 'किंग' में शामिल हुए अनिल कपूर, शाहरुख खान के गुरु बनने को तैयार
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान पिछली बार फिल्म 'किंग' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया।
काफी समय से शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब 'किंग' की स्टार कास्ट में अनिल कपूर शामिल हो गए हैं। इसी के साथ उनके किरदार से भी पर्दा उठ गया है।
रिपोर्ट
'त्रिमूर्ति' में काम कर चुके हैं अनिल और शाहरुख
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण के बाद 'किंग' में अब अनिल की एंट्री हो चुकी है। वह फिल्म में शाहरुख के गुरु की भूमिका में नजर आएंगे।
'किंग' में शाहरुख एक हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अनिल फिल्म में उनके हैंडलर (गुरु) का किरदार अदा करेंगे।
बता दें कि शाहरुख और अनिल इससे पहले फिल्म 'त्रिमूर्ति' में साथ काम कर चुके हैं, जो 1995 में रिलीज हुई थी। इसमें जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे।
किंग
सुहाना खान निभाएंगी अहम भूमिका
'किंग' के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। फिल्म का पहला शेड्यूल 20 मई के आसपास मुंबई में शुरू होगा। इसके बाद फिल्म की शूटिंग यूरोप में होगी।
इसमें सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।
दीपिका फिल्म में सुहाना की मां का किरदार निभाएंगी। वह फिल्म में शाहरुख की पूर्व प्रेमिका की भूमिका में भी दिखेंगी।
बता दें 'किंग' ईद, 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।