
दिलजीत दोसांझ ने कोरियन गायक जैक्सन वांग से मिलाया हाथ, 'BUCK' गाने का टीजर जारी
क्या है खबर?
दिलजीत दोसांझ की आवाज से लेकर अभिनय तक की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। दुनियाभर में उनके प्रशंसक छाए हुए हैं।
उन्होंने हाल ही में फैशन की दुनिया के सबसे मशहूर समारोह में से एक मेट गाला में कदम रखा है। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत करते दिख रहे हैं।
अब दिलजीत ने पहली बार कोरियन गायक जैक्सन वांग से हाथ मिलाया है। दिलजीत और जैक्सन के गाने 'BUCK' का टीजर रिलीज हो गया है।
टीजर
9 मई को रिलीज होगा गाना
जैक्सन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'BUCK' गाने का टीजर जारी किया है, जिसमें दिलजीत की झलक भी दिख रही है। दोनों गायकों का धाकड़ अवतार दिख रहा है।
इस गाने का दिलजीत के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'BUCK' गाना 9 मई, 2025 को रिलीज होगा।
गौरतलब है कि 'BUCK' सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि यह दो देशों की संगीत संस्कृतियों को जोड़ने की एक रचनात्मक पहल है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
BUCK feat. @diljitdosanjh
— Jackson Wang (@JacksonWang852) May 7, 2025
.
May 9
12 AM ET / 12 PM CST
.
Pre-SAVE here NOW👇🥵https://t.co/HCLvO5q3Am
Do u wanna dance ? 🦑
.#BUCK#MAGICMAN2#JACKSONWANG#DiljitDosanjh pic.twitter.com/5bxfAgbSMe