'क्रिमिनल जस्टिस 4' का टीजर जारी, वकील माधव मिश्रा बन लौट रहे पंकज त्रिपाठी
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेज पंकज त्रिपाठी की चर्चित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
पिछले साल निर्माताओं ने इसके चौथे सीजन का ऐलान किया था और अब आखिरकार 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का टीजर रिलीज हो गया है।
पंकज एक बार फिर माधव मिश्रा बन लौट रहे हैं। टीजर में उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है और वह एक मामला सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं।
रिलीज तारीख
जानिए कब और कहां देख पाएंगे माधव मिश्रा बन लौट रहे पंकज
'क्रिमिनल जस्टिस 4' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ चुका है। यह सीरीज 22 मई, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'सीधा और सरल तो माधव मिश्रा जी के सिलेबस में है ही नहीं। आपके पसंदीदा वकील साहब आ रहे हैं कोर्ट रूम में वापस।'
'क्रिमिनल जस्टिस 4' का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। श्वेता बसु प्रसाद, पूरब कोहली और स्वास्तिका मुखर्जी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Seedha aur simple toh Madhav Mishra ji ke syllabus mein hai hi nahi. Aapke favourite vakeel sahab aa rahe hain courtroom mein wapas! ⚖️#HotstarSpecials #CriminalJustice - A Family Matter, streaming from May 22, only on #JioHotstar@ApplauseSocial @BBCStudiosIndia @nairsameer… pic.twitter.com/Gu1B3bnLWF
— JioHotstar (@JioHotstar) April 29, 2025