Page Loader
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर हुई ऑनलाइन लीक 
'मैं अटल हूं' हुई ऑनलाइन लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@TripathiiPankaj)

पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर हुई ऑनलाइन लीक 

Jan 19, 2024
11:53 am

क्या है खबर?

पंकज त्रिपाठी पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और 19 जनवरी को यह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पंकज की उम्दा अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने निर्माताओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसल, 'मैं अटल हूं' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।

ऑनलाइन लीक

तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी वेबसाइट पर लीक हुई फिल्म 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मैं अटल हूं' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। कई लोग फिल्म डाउनलोड करके मुफ्त में देख रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। टिकट खिड़की पर 'मैं अटल हूं' का सामना कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' से होगा। इसके अलावा शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' पिछले चार सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।

मैं अटल हूं

'मै अटल हूं' के बारे में जानिए

'मैं अटल हूं' में पंकज ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पर्दे पर उतारा है। यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। 'मैं अटल हूं' में पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके निर्देशन की कमान रवि जाधव ने संभाली है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी ने लिखी है। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली इस फिल्म के निर्माता है।