Page Loader
'मैं अटल हूं' से पहले इन फिल्माें में दिखी पंकज त्रिपाठी की शानदार अदाकारी
'मैं अटल हूं' से पहले पंकज त्रिपाठी ने इन फिल्मों से बनाया दर्शकों को अपना मुरीद

'मैं अटल हूं' से पहले इन फिल्माें में दिखी पंकज त्रिपाठी की शानदार अदाकारी

Jan 19, 2024
02:56 pm

क्या है खबर?

पंकज त्रिपाठी भले ही सफल और असफल दोनों फिल्मों का हिस्सा रहे हों, लेकिन अपने किरदार से दर्शकों काे लुभाने में उन्होंने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। यह सिलसिला काफी पहले शुरू हो गया था, जो बदस्तूर जारी है। 19 जनवरी को पंकज की फिल्म 'मैं अटल हूं' सिनेमाघरों में आ गई है। अब फिल्म में पंकज ने अपनी अदाकारी से एक बार फिर दिल जीत लिया है। आइए उनकी बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।

#1

'गैंग्स ऑफ वासेपुर'

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' तो आपने देखी ही होगी। न सिर्फ इस फिल्म ने अपनी कहानी के चलते वाहवाही लूटी, बल्कि कलाकारों के शानदार प्रदर्शन को लेकर भी यह खूब चर्चा में रही। फिल्म में पंकज ने सुल्तान कुरैशी की भूमिका से बेहद प्रभावित किया था। इसमें जयदीप अहलावत उर्फ शाहिद खान के साथ उनका टकराव देखने लायक था। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म देखी जा सकती है।

#2

'मसान'

यह एक बेहतरीन फिल्म है। हर एक किरदार की अपनी-अपनी कहानी है। हर कोई समाज की बनाई परंपरा और रुढिवाद से लड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता है। फिल्म में ऋचा चड्ढा और विक्की कौशल के अलावा पंकज के काम की भी खूब तारीफ हुई। इसमें पंकज ने साध्यजी नाम के एक व्यक्ति की मनमोहक भूमिका निभाई, जो भारतीय रेलवे के लिए काम करता है। उनकी सरलता दिल जीत लेती है। डिज्नी+हॉटस्टार पर आप उनकी यह फिल्म देख सकते हैं।

#3 और #4

'स्त्री' और 'फुकरे 3'

पंकज जहां गंभीर किरदारों में जान फूंकने में माहिर रहे, वहीं कॉमेडी करते भी खूब जंचे। फिल्म 'स्त्री' में उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली थी। इसमें उन्होंने रुद्रा का किरदार निभाया था। अब पंकज 'स्त्री 2' में भी नजर आने वाले हैं। आप जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर यह फिल्म देख सकते हैं। उधर पंकज ने फिल्म 'फुकरे 3' में पंडित जी की भूमिका में भी खूब तारीफें लूटीं। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म उपलब्ध है।

#5 और #6

'मिमी' और 'ओह माय गॉड 2'

'मिमी' में पंकज के किरदार ड्राइवर भानु प्रताप पांडे को दर्शकों ने खूब सराहा था। इसके लिए पिछली बार उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। सरोगेसी पर आधारित इस फिल्म में कृति सैनन मुख्य भूमिका में थीं। नेटफ्लिक्स पर आप यह फिल्म देख सकते हैं। उधर फिल्म 'ओह माय गाॅड 2' में भी पंकज ने अपने सहायक किरदार कांति शरण मुदगल और एक संवेदनशील पिता की भूमिका से अक्षय कुमार को पूरी टक्कर दी। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर है।