Page Loader
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 
'मैं अटल हूं' पहले दिन कमाएगी इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pankajtripathi)

पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 

Jan 19, 2024
12:47 pm

क्या है खबर?

पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इसमें उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। फिल्म में उनकी अदाकारी की काफी प्रशंसा हो रही है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही हैं, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 'मैं अटल हूं' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। फिल्म के संभावित आंकड़े सामने आ गए हैं।

आंकडे

पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म 

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'मैं अटल हूं' पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, 'मै अटल हूं' ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

मैं अटल हूं

टिकट खिड़की पर इन फिल्मों से होगा मुकाबला 

'मैं अटल हूं' की कहानी एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। फिल्म में पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन रवि जाधव ने किया है। यह पंकज और रवि के बीच पहला सहयोग है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी ने लिखी है। टिकट खिड़की पर 'मैं अटल हूं' का सामना कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' से हो रहा है। 'डंकी' और 'सालार' भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।