LOADING...
सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' का ट्रेलर जारी, सामने आएगी गुमनाम योद्धाओं की कहानी

सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' का ट्रेलर जारी, सामने आएगी गुमनाम योद्धाओं की कहानी

Apr 29, 2025
03:03 pm

क्या है खबर?

पिछली बार अभिनेता सुनील शेट्टी फिल्म 'नादानियां' में नजर आए थे। यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सुनील के अलावा इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई थी। अब सुनील फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' लेकर आ रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान प्रिंस धीमान ने संभाली है। अब निर्माताओं ने 'केसरी वीर' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है।

केसरी वीर

कब रिलीज होगी फिल्म?

'केसरी वीर' में सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं आकांक्षा शर्मा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। 'केसरी वीर' 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। पहले यह फिल्म इसी साल 14 मार्च को रिलीज होने वाली थी। कनु चौहान इस फिल्म के निर्माता हैं। बता दें कि 'केसरी वीर' की कहानी उन गुमनाम योद्धाओं की है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा की थी।

ट्विटर पोस्ट

सुनील ने साझा किया ट्रेलर