क्या 'पाताल लोक' का तीसरा सीजन आएगा? निर्माता सुदीप शर्मा ने बताया
क्या है खबर?
अभिनेता जयदीप अहलावत की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
साल 2020 में रिलीज हुआ इसका पहला भाग भी लोगों को काफी पसंद आया था।
'पाताल लोक 2' का प्रीमियर 17 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
अब 'पाताल लोक 2' की रिलीज से पहले निर्माता सुदीप शर्मा ने 'पाताल लोक' के तीसरे सीजन पर अपडेट दिया है।
बयान
क्रिएटर सुदीप शर्मा ने कही ये बात
OTT प्ले की रिपोर्ट के अनुसार, सुदीप ने बताया कि 'पाताल लोक' का तीसरा सीजन नहीं आएगा। हालांकि, उन्होंने लोगों को एक छोटी सी उम्मीद दी है।
जब सुदीप से पूछा गया कि क्या 'पाताल लोक 3' की कहानी लिख रहे हैं तो उन्होंने कहा, "नहीं। हम तीसरा सीजन नहीं बनाएंगे। इसमें बहुत समय लगता है। पहले दोनों भाग बनने में एक दशक लगा था। इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है। निर्देशक और निर्माताओं की राय भी जाननी होगी।"
पाताल लोक
मैं दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्साहित हूं- निर्माता
जयदीप के किरदार के बारे में बात करते हुए सुदीप ने कहा, "सीरीज 'पालात लोक' जयदीप के किरदार यानी हाथीराम पर आधारित है, जो बहुत मजेदार और दिलचस्प है। मैं निर्माताओं ने 'पाताल लोक 3' को लेकर बात करूंगा। फिलहाल इसका दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।"
'पाताल लोक 2' में अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुवेर्दी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।