
ओडिशा में टैक्स फ्री हुई 'ज्विगाटो' तो बोले कपिल शर्मा- अच्छे के साथ अच्छा होता है
क्या है खबर?
कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी है, लेकिन फिल्म के विषय की हर तरफ सराहना हो रही है।
बेरोजगारी का दर्द और आर्थिक संघर्ष को दिखाती नंदिता दास की इस फिल्म की समीक्षकों ने खूब प्रशंसा की है। यह फिल्म ओडिशा में रहने वाले झारखंड के एक दंपत्ति की कहानी है।
बुधवार को ओडिशा सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। अब कपिल शर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रिएक्शन
बड़ी शिद्दत से बनी है हमारी फिल्म- कपिल
ई टाइम्स से बातचीत में कपिल शर्मा ने कहा, "बड़ी शिद्दत से बनी है हमारी फिल्म। अच्छे के साथ अच्छा ही होता है।"
फिल्म के प्रोड्यूसर समीर नायर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हम मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक और ओडिशा सरकार के कृतज्ञ हैं। 'ज्विगाटो' एक दिल छूने वाली कहानी है, जिसे हम ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं।"
बता दें, फिल्म की अधिकांश शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है।
स्पेशल स्क्रीनिंग
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने देखी थी फिल्म
दो दिन पहले नंदिता दास ने मुख्यमंत्री के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।
इसके बाद फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था, 'राज्य सरकार ओडिशा को फिल्मों की शूटिंग के लिए एक बेहतरीन गंतव्य के रूप में प्रमोट करना चाहती है। इससे पर्यटन के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मैं मिस दास के प्रयासों की सराहना करता हूं।'
स्पेशल स्क्रीनिंग
डिलीवरी बॉय की कहानी है 'ज्विगाटो'
'ज्विगाटो' का निर्देशन नंदिता दास ने किया है।
फिल्म में कपिल शर्मा के साथ शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
फिल्म के केंद्र में निम्न मध्यम वर्ग का एक परिवार है, जिसका मुखिया (कपिल) 8 महीने तक बेरोजगार रहने के बाद एक डिलीवरी बॉय की नौकरी शुरू करता है।
एक-एक डिलीवरी और एक-एक रेटिंग पर इस परिवार की आर्थिक स्थिति निर्भर करती है। रेटिंग और डिलीवरी के इसी चक्रव्यूह की कहानी है 'ज्विगाटो'।
डिलीवरी बॉय
डिलीवरी कर्मियों के लिए भी हुई थी स्पेशल स्क्रीनिंग
कुछ दिन पहले फिल्म की असल डिलीवरी कर्मियों के लिए भी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।
दिल्ली और मुंबई में यह फिल्म डिलीवरी कर्मियों को दिखाई गई थी। मुंबई के एक थिएटर में इस दौरान खुद कपिल शर्मा भी पहुंच गए थे, जिससे इन लोगों के लिए यह मौका और खास बन गया था।
डिलीवरी कर्मी कपिल के नए अंदाज को देखकर हैरान रह गए थे। फिल्म खत्म होने के बाद उन्होंने उनके साथ सेल्फी भी लीं।
टैक्स फ्री
ऐसा है टैक्स फ्री का गणित
फिल्म की टिकटों पर केंद्र और राज्य सरकार बराबर-बराबर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लेती हैं।
100 रुपये से कम कीमत वाली टिकटों पर कुल 12% और इससे ज्यादा पर 18% GST लगता है।
जब राज्य सरकार फिल्म टैक्स फ्री करती है, तो केवल राज्य का टैक्स हटता है, यानी टिकट पर लगने वाला टैक्स आधा हो जाता है।
अकसर सामाजिक मुद्दों या महान हस्तियों पर बनी फिल्में टैक्स फ्री की जाती हैं। इसका कोई तय नियम नहीं है।