कपिल शर्मा ने भी दिया था 'इंडियन आइडल' के लिए ऑडिशन, जानिए फिर क्या हुआ
कॉमेडियन कपिल शर्मा का हंसमुख मिजाज सभी को पसंद आता है। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। कम लोगों को ही पता होगा कि उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के एक सीजन के लिए अपना ऑडिशन दिया था। 'इंडियन आइडल 13' के जज विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया की मौजूदगी में उन्होंने इस संबंध में खुलासा किया है। आइए जानते हैं पूरा किस्सा।
अमृतसर में दिया था ऑडिशन, लेकिन मुझे चुना नहीं गया- कपिल शर्मा
'इंडियन आइडल 13' की टीम के साथ जज विशाल, नेहा और हिमेश 'द कपिल शर्मा शो' में मेहमान बनकर पहुंचे थे। बातचीत के क्रम में कपिल ने कहा, "मैंने 'इंडियन आइडल' के एक सीजन के लिए ऑडिशन दिया था। ऑडिशन अमृतसर में हो रहा था, लेकिन मुझे चुना नहीं गया। इसी दरमियान हमारे इलाके में 'इंडियन आइडल' की कॉपी 'आवाज पंजाब दी' का भी ऑडिशन हुआ था, जिसमें मुझे चुन लिया गया था।"
फिर ऐसे हुई 'द लाफ्टर चैलेंज' में कपिल की एंट्री
कपिल ने बताया कि उसी समय उन्हें रियलिटी शो 'द लाफ्टर चैलेंज' के लिए चुना गया और उन्होंने इसमें भाग लेने का फैसला किया। उन्होंने यह भी बताया कि वे सभी प्रकार के रियलिटी शोज के लिए अपना ऑडिशन देते रहते थे। ऑडिशन देने को लेकर उन्होंने बताया, "मेरा सिंपल मोटिवेशन था कि कहीं ना कहीं तो घुस ही जाऊंगा। यह देखकर बेहद खुश हूं कि 'इंडियन आइडल' के जज हमारे शो के मेहमान के रूप में यहां आए हैं।"
कपिल के शो के नए सीजन में शामिल हुए कई कलाकार
इस बार कपिल के शो में कई नए चेहरे देखने को मिले हैं। किकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह के साथ-साथ सृष्टि रोडे, इश्तियाक, सिद्धार्थ सागर, मस्की श्रीकांत, गौरव दुबे जैसे नए चेहरे इस बार शो में दिखाई दिए हैं। इस सीजन का पहला एपिसोड 10 सितंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था। पहले एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार मेहमान बनकर आए थे। इस सीजन को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'द कपिल शर्मा शो' टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इसमें हर हफ्ते जाने-माने सितारे मेहमान बनकर आते हैं। इसके पहले सीजन का प्रीमियर 23 अप्रैल, 2016 को हुआ था। IMDb पर शो को 7.3 रेटिंग मिली है।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं कपिल
कपिल ने हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी की थी। उनका लगभग एक घंटे का यह शो काफी लोकप्रिय हुआ था। वह कई फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं। उन्होंने 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें 'फिरंगी' और 'इट्स माय लाइफ' जैसी फिल्मों में देखा गया। नंदिता दास की फिल्म से भी कपिल का नाम जुड़ा हुआ है।