कपिल शर्मा के पास है करोड़ों की संपत्ति, पंजाब में भी है शानदार फार्महाउस
क्या है खबर?
कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिलहाल, वह इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
बीते दिनों ऐसी चर्चाएं थीं कि कपिल के पास 300 करोड़ की संपत्ति है।
हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में कपिल ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह अपनी उपलब्धियों के बावजूद खुद को एक मध्यवर्गीय व्यक्ति मानते हैं।
ऐसे में क्या आप जानते हैं कपिल की सही में संपत्ति कितनी है?
कपिल
इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं कपिल
कपिल का अब तक का सफर कई बाधाओं और चुनौतियों से भरा था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है।
पिंकविला के मुताबिक, कपिल 336 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
अभिनेता महीने में 3 करोड़ रुपये से अधिक कमा लेते हैं, जबकि कपिल की सालाना आय 30 करोड़ से ज्यादा है।
कपिल अपने मशहूर शो 'द कपिल शर्मा शो' के प्रति एपिसोड होस्ट करने के लिए 50 लाख रुपये लेते हैं।
कपिल का घर
कपिल को भी है मंहगी गाड़ियों का शौक
कपिल मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक अंधेरी वेस्ट में एक आलीशान अपार्टमेंट के मालिक हैं, जिसे उन्होंने 2012 में खरीदा था। इस बंगले की कीमत 15 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा कपिल का पंजाब में भी एक शानदार फार्महाउस है।
अभिनेता को भी अन्य सितारों की तरह बाइक और महंगी कारों का शौक है। उनके पास मर्सिडीज बेंज S350 CDI, वोल्वो XC90 और रेंज रोवर वोग समेत कई गाड़ियां हैं।