Page Loader
नंदिता दास ने सिंगल पेरेंटिंग पर की बात, कहा- ये मुश्किल पर इसमें खुशियां भी हैं
नंदिता दास ने सिंगल पेरेंटिंग पर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nanditadasofficial)

नंदिता दास ने सिंगल पेरेंटिंग पर की बात, कहा- ये मुश्किल पर इसमें खुशियां भी हैं

लेखन मेघा
Mar 05, 2023
05:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' की रिलीज की तैयारी में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इस फिल्म में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, हाल ही में नंदिता पिंकविला की सीरीज 'वुमन अप सीजन 4' में पहुंची थीं, जहां उन्होंने फिल्म, समानता की अवधारणा, सिंगल पेरेंटिंग और बहुत सी चीजों के बारे में बात की।

नंदिता दास

बेटे को अकेले पाल रही हैं नंदिता

2017 में अपने पति सुबोध मस्करा से अलग होने के बाद नंदिता अपने बेटे विहान का अकेले ही पालन-पोषण कर रही हैं। इस सीरीज में उन्होंने सिंगल पेरेंटिंग पर बात करते हुए कहा, "यह मुश्किल है लेकिन इसमें प्यारी खुशियां भी हैं।" उन्होंने बताया कि बेटे के साथ उनका एक प्यारा सा रिश्ता है और वे बहुत सी चीजों के बारे में बात करते हैं और साथ में घूमने भी जाते हैं।

सिंगल पेरेंट

लोग उठाते हैं सिंगल पेरेंटिंग पर सवाल- नंदिता

इसके आगे नंदिता ने कहा, "सिंगल पेरेंटिंग पर बहुत सवाल उठते हैं। लोग कहते हैं, अच्छा तुम अलग हो गए, क्या हुआ? वह एक अच्छा आदमी लगता था।" उन्होंने कहा, "मैं ऐसी हूं कि हां दो अच्छे लोग भी साथ में सही नहीं हो सकते। जो आपके बेस्ट फ्रेंड्स हैं, सब तो आपके पास नहीं है न? हमने शादी को इतना महत्व दिया है कि कुछ कमाल के रिश्ते हैं, लेकिन सैकड़ों ऐसे भी हैं जो सिर्फ नाम के हैं।"

मंटो फिल्म

'मंटो' के दौरान बेटे को लेकर होती थी चिंता

नंदिता ने आगे कहा, "मैं एक बार विहान के स्कूल गई थी और एक बच्चे की मां आई और मुझसे कहा कि उन्होंने CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है।" वह बोलीं, "मैंने पूछा कि क्या हुआ? तो उन्होंने कहा उन्हें दूसरा CEO मिल जाएगा, लेकिन मेरे बच्चे को दूसरी मां नहीं मिलेगी। उस दौरान विहान छह या सात साल का था और मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत 'मंटो' की शूटिंग करने जा रही थी तो मुझे बुरा लगने लगा।"

नंदिता

मां के भी होते हैं सपने- नंदिता 

उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी मां को काम करते देखना चाहिए क्योंकि वे इसका सम्मान करेंगे कि मां के भी सपने होते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने महसूस किया है कि बच्चों के लिए मां को काम करते देखना शानदार है। मां को घर की देखभाल के अलावा अपने सपने पूरे करते हुए देखने पर बच्चे उन्हें एक पूर्ण इंसान के रूप में देखेंगे।" उन्होंने कहा, "ऐसा होने पर वे अन्य लड़कियों को भी पूर्ण इंसान के रूप में देखेंगे।"

ज्विगाटो

कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है फिल्म 

नंदिता की 'ज्विगाटो' 17 मार्च को रिलीज हो रही है। इसमें कपिल डिलीवरी बॉय की भूमिका में हैं, जिसके आर्थिक संघर्षों की कहानी फिल्म में देखने को मिलेगी। यह फिल्म पिछले साल कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है। पिछले साल सितंबर में 47वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था और अक्टूबर में बुसान फिल्म फेस्टिवल में इसका एशियन प्रीमियर हुआ। दिसंबर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में भी इसे दिखाया गया था