Page Loader
राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री समेत मनोरंजन जगत ने यूं दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक

राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री समेत मनोरंजन जगत ने यूं दी श्रद्धांजलि

Sep 21, 2022
04:22 pm

क्या है खबर?

बुधवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। वह पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। इस दौरान उनके परिवार समेत, उनके कॉमेडियन साथी और प्रशंसक उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे थे। आज उनके चले जाने से सबकी उम्मीदें एक झटके में खत्म हो गईं। राजू के चले जाने से चारों तरफ लोग गमगीन हैं। प्रधानमंत्री से लेकर मनोरंजन जगत के सितारों ने राजू को श्रद्धांजलि दी है।

#1

वह पूरी हिम्मत से लड़े- पत्नी

राजू का परिवार एक महीने से भी अधिक वक्त से हिम्मत बांधे था और उनके ठीक हो जाने की उम्मीद लिए था। राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने ई-टाइम्स से बातचीत में अपनी तकलीफ जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं बात करने की स्थिति में नहीं हूं। मैं अभी क्या कह सकती हूं? राजू पूरी ताकत से लड़े। मुझे उम्मीद थी कि वह ठीक हो जाएंगे। पर ऐसा नहीं हुआ। मैं बस यही कह सकती हूं कि वह बहादुरी से लड़े।"

#2

वह असंख्य लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू के निधन पर उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री के ट्वीट में लिखा गया, 'राजू ने हमारे जीवन को हंसी-मजाक और सकारात्मकता से रोशन रखा। वह बहुत जल्दी चले गए लेकिन वह अपने काम के जरिए असंख्य लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार को संवेदनाएं।' राजू 2014 में भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

#3

मैं रोज उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करता था- जॉनी लीवर

कॉमेडियन जॉनी लीवर ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "मैं हर रोज उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करता था। मैं उनकी पत्नी से उनका हालचाल लेता रहता था। वह राजू के पास फोन रखती थीं ताकि हम उनसे संपर्क कर सकें। मैं उनसे मिलने अस्पताल भी गया था। वह करीब डेढ़ महीने लड़ रहे थे। आज हमने उन्हें खो दिया।" जॉनी ने राजू के करियर के शुरुआती दिनों में उनका साथ दिया था। वह उनके लिए परिवार के समान थे।

#4

काश यह खबर अफवाह हो- सुनील पाल

कॉमेडियन सुनील पाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके अपना गम जाहिर किया। उन्होंने कहा कि काश आज का दिन नहीं आता। सुनील ने कहा, "हम रोज प्रार्थना कर रहे थे। सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसी खबर सुनने को मिलेगी। हमें उम्मीद थी कि कोई चमत्कार होगा। आपको हंसता-खेलता, गाता देखा है हमेशा, आपके बारे में यह खबर सुनकर लग रहा है कि काश यह अफवाह हो।" सुनील राजू के साथ 'लाफ्टर चैलेंज' में नजर आते थे।

#5

राजू जैसा कोई नहीं हो सकता- शेखर सुमन

शेखर सुमन ने राजू के लिए अपने ट्वीट में लिखा कि राजू दुनिया के सबसे मजेदार व्यक्ति थे। उन्होंने लिखा, 'हम सब उन्हें हमेशा याद करेंगे। मुझे उन्हें कई शो में जज करने का मौका मिला था। इनमें द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज भी शामिल हैं जिसने राजू को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। वह अद्भुत थे, उनके जैसा कोई नहीं हो सकता।' शेखर ने आगे लिखा कि राजू में बेजान चीजों में जान डाल देने की अनोखी कला थी।

#6

वह मेरे लिए प्रेरणा थे- भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह ने समाचार एजेंसी IANS से कहा, "मैं शूटिंग कर रही हूं और यहां मुझे लोगों को हंसाना है। मैं तकलीफ में हूं लेकिन मैं नहीं कह सकती कि मैं रोना चाहती हूं।" भारती ने बताया कि उन्होंने राजू से बहुत कुछ सीखा है और वह उनकी प्रेरणा थे। वह उनका शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज देखा करती थीं। उन्होंने कहा, "यह पूरे देश की क्षति है। मेरे पास अभी शब्द नहीं हैं कहने के लिए।"

जानकारी

अन्य जानीमानी हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि

इनके अलावा अरविंद केजरीवाल, सोनू सूद, अनिल कपूर, विवेक अग्निहोत्री, मधुर भंडारकर, सुनील ग्रोवर समेत कई जानीमानी हस्तियों में राजू को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 10 अगस्त को राजू को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे।

ट्विटर पोस्ट

कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव को किया याद