कपिल शर्मा ने बताया- 'ज्विगाटो' देखकर रो पड़े थे कोरियाई दर्शक
कपिल शर्मा की नई फिल्म 'ज्विगाटो' चर्चा में है। बुधवार को 'ज्विगाटो' का ट्रेलर जारी किया गया था। अपनी कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले कपिल इस बार दर्शकों को रुलाने के लिए आ रहे हैं। यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल ने इन दर्शकों की प्रतिक्रिया पर भी बात की। यह फिल्म जब कोरिया के बुसान में दिखाई गई तो दर्शक रो पड़े।
उन्हें पता भी नहीं था कि मैं कॉमेडी के लिए जाना जाता हूं- कपिल
दक्षिण कोरिया के बुसान फिल्म फेस्टिवल में 'ज्विगाटो' की स्क्रीनिंग हुई थी। ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल ने कोरियाई दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में बताया। फिल्म ने कोरियाई दर्शकों को दिल छू लिया था। इस बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, "फिल्म देखने के बाद वहां के लोग रो पड़े थे। उन्हें पता भी नहीं था कि मैं कॉमेडी के लिए जाना जाता हूं। तो मुझे नहीं लगता कि कोई निराश होगा।"
कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है 'ज्विगाटो'
नंदिता दास की 'ज्विगाटो' अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच पहले ही पहुंच चुकी है। यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है। पिछले साल सितंबर में 47वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। इसके बाद अक्टूबर में बुसान फिल्म फेस्टिवल में इसका एशियन प्रीमियर हुआ। दिसंबर में भारतीय दर्शकों के बीच फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में प्रदर्शित की गई। अब आखिरकार फिल्म दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
डिलिवरी बॉय के किरदार में नजर आएंगे कपिल
'ज्विगाटो' 17 मार्च को रिलीज हो रही है। एपलॉज एंटरटेनमेंट की इस फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है। नंदिता 'मंटो', 'एलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। पहली बार पर्दे पर कपिल गंभीर भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह एक डिलिवरी बॉय के किरदार में हैं, जिसके आर्थिक संघर्षों पर फिल्म आधारित है। फिल्म में शहाणा गोस्वामी कपिल के ऑपोजिट नजर आएंगी।
नए-नए प्रयोग कर रहे कपिल
कपिल इन दिनों अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में लगे हैं। 'द कपिल शर्मा शो' के अलावा हाल ही में उन्होंने गायिकी की दुनिया में कदम रखा है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने गुरु रंधावा के साथ अपना पहला म्यूजिक एल्बम 'अलोन' रिलीज किया था। 'ज्विगाटो' से पहले भी कपिल 'फिरंगी' और 'इट्स माय लाइफ' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। 2015 में 'किस किस को प्यार करूं' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।