'ज्विगाटो' फिल्म: कपिल शर्मा ने बताया, कॉमेडी छोड़ दर्शकों को आसानी से कैसे रुला पाए
कपिल शर्मा दर्शकों को अपनी बातों से लोटपोट करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके दर्शकों को रुलाने की चर्चा हो रही है। दरअसल, हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह गंभीर किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार भावुक करने वाला है। हंसाने में माहिर कपिल ने अब एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस गंभीर किरदार को कैसे निभाया।
कॉमेडी छोड़ कैसे निभाई गंभीर भूमिका?
'ज्विगाटो' का ट्रेलर आने के बाद से ही कपिल की प्रतिभा में विविधता को लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है। ट्रेलर देखने के बाद से कई दर्शकों के मन में यह सवाल है कि अपने कंफर्ट जोन से निकलकर उन्होंने इस तरह की भूमिका आखिर कैसे निभाई। कपिल ने बॉलीवुड लाइफ से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटी बनने से पहले उनकी जिंदगी 'ज्विगाटो' के मानस के जैसी ही थी।
मैं ऐसी भूमिका का इंतजार कर रहा था- कपिल
कपिल ने कहा, "मेरे बारे में लोगों ने धारणा बना ली है, लेकिन मैं काफी समय से ऐसी भूमिका करने के लिए इंतजार कर रहा था। मैंने 28 साल ऐसी ही जिंदगी जी है। हम भी एक छोटे से घर में रहते थे, जिसमें एक जुड़ा हुआ कमरा था, जो हमारा रसोई था। मैं उस जिंदगी की कठिनाइयों को समझता हूं।" कपिल खुद को आभारी मानते हैं कि नंदिता दास ने उन्हें यह फिल्म ऑफर की।
'ज्विगाटो' में डिलिवरी बॉय की भूमिका में नजर आएंगे कपिल
'ज्विगाटो' 17 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में कपिल एक डिलिवरी बॉय की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके आर्थिक संघर्षों की कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी। शहाणा गोस्वामी इस फिल्म में कपिल के ऑपोजिट नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है। नंदिता 'मंटो' और 'एलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। इस फिल्म का निर्माण एपलॉज एंटरटेनमेंट ने किया है।
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था प्रीमियर
अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच पहले ही पहुंच चुकी है। यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है। पिछले साल सितंबर में 47वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। इसके बाद अक्टूबर में बुसान फिल्म फेस्टिवल में इसका एशियन प्रीमियर हुआ। कपिल ने बताया था कि बुसान में फिल्म को देखकर कोरियाई दर्शक रो पड़े थे। फिल्म भारतीय दर्शकों के बीच दिसंबर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में प्रदर्शित की गई।
कॉमेडी के लिए लोकप्रिय हैं कपिल
कपिल शर्मा लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के लिए जाने जाते हैं। 'ज्विगाटो' से पहले भी कपिल 'फिरंगी' और 'इट्स माय लाइफ' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। 2015 में 'किस किस को प्यार करूं' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।
इस खबर को शेयर करें