कंगना रनौत ने किया खुलासा, एक हफ्ते बाद प्रदीप सरकार से मिलने वाली थीं
क्या है खबर?
'परिणीता' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रदीप सरकार का शुक्रवार को निधन हो गया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी फिल्मों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर प्रदीप संग अपने आखिरी भोजन का एक वीडियो साझा किया है।
इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी आगामी फिल्म 'नोटी बिनोदिनी' के लिए एक हफ्ते बाद दिवंगत फिल्म निर्माता प्रदीप से मिलने वाली थीं।
कंगना
कंगना के साथ आने वाली थी प्रदीप सरकार की फिल्म
कंगना ने लिखा, 'प्रदीप दादा के साथ मेरा आखिरी भोजन। उन्हें पता था कि मुझे बंगाली खाना पसंद है। यह 'नोटी बिनोदिनी' प्रीप मीट के दौरान था। यह पहली फ्रेम में उनका हाथ है। ऐसी भयानक खबर। मेरे मुंबई पहुंचते ही हम मिलने वाले थे। मेरा दिल डूब रहा है और मैं इस चौंकाने वाली खबर का सामना नहीं कर पा रही।'
गौरतलब है कि कंगना ने पिछले साल अक्टूबर में 'नोटी बिनोदिनी' पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Last meal I had with Pradeep dada, he knew I love Bengali food, this was during Noti Binodini prep meet, that’s his hand in the first frame…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 24, 2023
Such a terrible news, we were to meet as soon I got to Mumbai…
My heart is sinking and I won’t be able to cope with this shocking news. pic.twitter.com/qkWUvl0QiX