कैलाश खेर ने बयां की हंपी की घटना, बोले- हर जगह ऐसे कुछ लोग होते हैं
रविवार को हंपी उत्सव में गायक कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में एक चौंकाने वाली घटना हुई। उत्सव के आखिरी दिन वह प्रस्तुति दे रहे थे तभी मंच पर उनकी ओर दो युवकों ने पानी की बोतलें फेंकी। दोनों युवक कैलाश से कन्नड़ गाने की मांग कर रहे थे। घटना के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब खुद गायक ने इस घटना पर बयान दिया है।
दो लड़के बेचैन हो गए- कैलाश
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कैलाश खेर ने पूरी घटना बयान की। उन्होंने कहा, "वहां करीब 50,000 लोगों की भीड़ थी। हर कोई काफी उत्साहित था लेकिन हर जगह कुछ लोग होते हैं जो ज्यादा ही उत्साहित हो जाते हैं। दो लड़के थे जो बेचैन हो गए। वे कन्नड़ गाने सुनना चाहते थे। मैंने पुनीत राजकुमार सर को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट प्लान किया था जो शो के बीच में सरप्राइज की तरह आने वाला था।"
पुनीत राजकुमार के लिए खास ट्रिब्यूट किया था तैयार
कैलाश ने बताया कि उन्होंने पुनीत के लिए जो गाने गाए हैं उनका एक मेडले तैयार किया था। यह सरप्राइज के तौर पर शो के बीच में आना था। पुनीत कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता थे। 29 अक्टूबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से पुनीत का निधन हो गया था। वह 46 वर्ष के थे। उन्होंने मुख्य अभिनेता के तौर पर कुल 29 फिल्मों में काम किया जिनमें 'अप्पू', 'मौर्या', 'अरासू', 'राम' और 'अंजनी पुत्र' शामिल हैं।
27 जनवरी को शुरू हुआ था हंपी उत्सव
तीन दिवसीय हंपी उत्सव 27 जनवरी को कर्नाटक के विजयनगर में शुरू हुआ था। रविवार को इसके समापन समारोह के दौरान लोक कलाकारों के 40 दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में जुलूस निकाला। इस उत्सव में 40 लोक कलाओं के करीब 300 कलाकार शामिल हुए। इस समारोह में कई कॉन्सर्ट, स्पोर्ट्स, लाइट ऐंड साउंड शो का भी आयोजन हुआ। बता दें कर्नाटक स्थित हंपी एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर है। यह यूनेस्को विश्व धरोहरों में से एक है।
अपने विशेष संगीत के लिए लोकप्रिय हैं कैलाश खेर
संगीत जगत में कैलाश खेर ने एक से बढ़कर एक दिल छू लेने वाले गाने दिए हैं। हिंदी संगीत प्रेमियों के बीच कैलाश की अलग ही दीवानगी है। कैलाश के गानों का संगीत और भावनाएं सबसे हटकर होती हैं। उन्होंने 'अल्लाह के बंदे', 'तेरी दीवानी', 'सइयां', 'यूं ही चला चल राही' जैसे बेहतरीन गाने दिए हैं। वह अपने अलग तरह के संगीत के लिए जाने जाते हैं। उनके गीतों में रोमांस और आध्यात्म का दिलचस्प मेल दिखता है।