LOADING...
इलियाना डिक्रूज हैं अस्पताल में भर्ती, दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी
इलियाना डिक्रूज हैं अस्पताल में भर्ती (तस्वीर- इंस्टा/@ileana_official)

इलियाना डिक्रूज हैं अस्पताल में भर्ती, दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी

Jan 30, 2023
04:23 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, वह बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल से अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देख उनके चाहनेवाले काफी चिंतित हो गए। एक तस्वीर को शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा, 'एक दिन कितना कुछ बदल सकता है...कुछ प्यारे डॉक्टर और IV फ्लूइड्स के तीन बैग!' एक और तस्वीर साझा करते हुए इलियाना ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी।

इलियाना

फिलहाल ठीक हैं इलियाना

उन्होंने लिखा, 'जो लोग मेरी सेहत के बारे में जानने के लिए मुझे मैसेज कर रहे हैं। उनका बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं इस प्यार को पाकर काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। समय रहते मुझे सही और बेहतर मेडिकल केयर मिल गई है।' हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चला कि आखिर इलियाना अस्पताल में भर्ती क्यों हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना जल्द ही फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में नजर आने वाली हैं।