Page Loader
कैलाश खेर पर हंपी उत्सव में फेंकी गई बोतल, कन्नड़ गाने की थी आरोपी की मांग
कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला

कैलाश खेर पर हंपी उत्सव में फेंकी गई बोतल, कन्नड़ गाने की थी आरोपी की मांग

Jan 30, 2023
10:40 am

क्या है खबर?

गायकों के कॉन्सर्ट के लिए एक तरफ जहां प्रशंसकों के बीच मारामारी रहती है, वहीं कई बार ये कॉन्सर्ट गायकों के लिए आफत बन जाते हैं। लोगों की भीड़ के बीच गा रहे गायक की सुरक्षा के इंतजाम अकसर कम पड़ जाते हैं और सेलिब्रिटी को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रविवार को ऐसा ही कुछ जाने-माने गायक कैलाश खेर के साथ हुआ। हंपी उत्सव में प्रस्तुति दे रहे कैलाश पर कुछ युवाओं बोतल फेंकी।

खबर

हिरासत में लिए गए आरोपी

रविवार को कैलाश खेर मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे। तभी दो युवाओं ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग करते हुए उनपर पानी की बोतलें फेंकी। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। यह सांस्कृतिक उत्सव 27 जनवरी को शुरू हुआ था। इसमें हिंदी और कन्नड़ मनोरंजन जगत के कई कलाकार शामिल हो रहे हैं। कैलाश के अलावा यहां गायक अरमान मलिक की भी प्रस्तुति देखने को मिली।

हंपी उत्सव

क्या है हंपी उत्सव?

तीन दिवसीय हंपी उत्सव 27 जनवरी को कर्नाटक के विजयनगर में शुरू हुआ था। रविवार को इसके समापन समारोह के दौरान लोक कलाकारों के 40 दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में जुलूस निकाला। इस उत्सव में 40 लोक कलाओं के करीब 300 कलाकार शामिल हुए। इस समारोह में कई कॉन्सर्ट, स्पोर्ट्स, लाइट ऐंड साउंड शो का भी आयोजन हुआ। बता दें कर्नाटक स्थित हंपी एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर है। यह यूनेस्को विश्व धरोहरों में से एक है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

हंपी उत्सव में प्रस्तुति देते कैलाश

अन्य कार्यक्रम

हंपी से पहले लखनऊ के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे कैलाश

हंपी उत्सव के दो दिन पहले ही कैलाश तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के लिए लखनऊ पहुंचे थे। यहां उन्होंने सूफी गानों की प्रस्तुति दी। करीब 15 दिन पहले बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती को समर्पित उनका गाना, 'साक्षात देवी' रिलीज हुआ था। पार्टी की केंद्रीय इकाई ने अन्य सभी इकाइयों को मायावती के जन्मदिन (15 जनवरी) के जश्न के मौके पर यह गाना बजाने का निर्देश दिया था।

लोकप्रियता

रोमांस के साथ आध्यात्म का जादू दिखाते हैं कैलाश

हिंदी संगीत इंडस्ट्री में कैलाश खेर ने एक से बढ़कर एक दिल छू लेने वाले गाने दिए हैं। हिंदी संगीत प्रेमियों के बीच कैलाश की अलग ही फैनफॉलोइंग है। कैलाश के गानों का संगीत और शब्द सबसे हटकर होते हैं। 'अल्लाह के बंदे', 'तेरी दीवानी', 'सइयां', 'यूं ही चला चल राही' जैसे बेहतरीन गाने दिए हैं। वह अपने अलग तरह के संगीत के लिए जाने जाते हैं। उनके गीतों में रोमांस और आध्यात्म का दिलचस्प मेल दिखता है।