कर्नाटक विधानसभा में लगाई गई सावरकर की तस्वीर, विपक्षी कांग्रेस का हंगामा
कर्नाटक विधानसभा में हिंदुत्व नेता वीर सावरकर की तस्वीर लगाए जाने से शीतकालीन सत्र का पहला दिन जोरदार हंगामे से शुरू हुआ। विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर विरोध किया औऱ सदन के बाहर धरने पर बैठ गई। सदन में विपक्ष के नेता सिद्धारमैय्या के नेतृत्व में शुरू हुए धरने में कांग्रेस के विधायक शामिल हुए और वे अपने साथ नेहरू, पटेल व अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीर लिये रहे। वहीं भाजपा ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताया।
भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए लगाई तस्वीर- डीके शिवकुमार
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, "वे जानते हैं कि हम सत्र में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाएंगे इसलिए जानबूझकर बिना विपक्ष की राय लिये यह तस्वीर लगाई गई है ताकि हम सभा को बाधित करें और विरोध करें।" वहीं सिद्धारमैय्या ने कहा, "हमारी मांग है कि सभी समाज सुधारक और राष्ट्रीय नेताओं के चित्र सदन में लगाए जाएं, लेकिन सावरकर की तस्वीर का फैसला एकतरफा है।" बता दें कि सत्र में भ्रष्टाचार व महाराष्ट्र सीमा विवाद प्रमुख मुद्दे हैं।