
मैं आत्महत्या करने के लिए गंगा में कूद गया था- कैलाश खेर
क्या है खबर?
हिंदी संगीत इंडस्ट्री में कैलाश खेर ने एक से बढ़कर एक दिल छू लेने वाले गाने दिए हैं। हिंदी संगीत प्रेमियों के बीच कैलाश की अलग ही फैनफॉलोइंग है। कैलाश के गानों का संगीत और शब्द सबसे हटकर होते हैं।
'अल्लाह के बंदे', 'तेरी दीवानी', 'सइयां', 'यूं ही चला चल राही' जैसे बेहतरीन गाने देने वाले कैलाश खेर 7 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
कैलाश ने एक बातचीत में बताया कि उनका म्यूजिक सबसे अलग क्यों है।
लेखन
रोमांस को भी आध्यात्म से जोड़ देते हैं कैलाश
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कैलाश खेर ने अपने संगीत के बारे में विस्तार से बताया।
कैलाश के अनुसार वह किसी के गालों और होठों की तारीफ वाले गाने नहीं लिख सकते हैं। वह उन चीजों को गाने में रखते हैं जो शाश्वत हैं, जो कभी खत्म नहीं होंगे। अन्य तरह के गाने भी मनोरंजन हैं, लेकिन कैलाश अपने संगीत को अलग तरह से बढ़ाना चाहते हैं। वह रोमांस में भी आध्यात्म ले आते हैं।
रिजेक्शन
अलग तरह के संगीत का लोग करते थे अपमान
शुरुआती दिनों में कैलाश खेर को बहुत सारे रिजेक्शन मिले।
कैलाश कहते हैं, "मैं अपने तरह का लेखन और गायन करना चाहता था। मुझे प्लेबैक सिंगिंग के बारे में पता भी नहीं था। मैं मुंबई ऐसे संगीतकार की तलाश में आया था जो मेरे नजरिए को साकार कर सके, लेकिन जब आप अनोखे होते हैं तो लोग आपको समझ नहीं पाते हैं।"
बार-बार अपमान मिलने की वजह से कैलाश को लगता था शायद यह दुनिया उनके लिए नहीं है।
पहला गाना
पहले गाने पर नहीं था भरोसा
पहले बॉलीवुड गाने के लिए कैलाश को जब संगीतकार विशाल डडलानी का फोन आया तो उन्हें इस गाने पर भरोसा नहीं था। यह गाना फिल्म 'वैसा भी होता है 2' के लिए था। उन्हें लगा यह कैसा नाम है। रिकॉर्डिंग के वक्त भी स्टूडियो काफी छोटा था जिसकी वजह से कैलाश इसपर भरोसा नहीं कर पा रहे थे।
यह गाना 'अल्लाह के बंदे' था। बाद में फिल्म से ज्यादा यह गाना हिट हुआ।
अवसाद
जब कैलाश ने की थी आत्महत्या की कोशिश
अपनी युवावस्था मे कैलाश को लगता था कि वह किसी काम के नहीं हैं। इस विचार की वजह से वह अवसाद में चले गए थे।
उन्होंने बताया, "जब मैं 21-22 साल का था तो मुझे लगता था मैं इस दुनिया में व्यर्थ हूं। फिर मैं एक दिन अपनी जान देने के लिए गंगा नदी में कूद गया। लेकिन मुझे किसी ने बचा लिया।"
कैलाश इस घटना को चमत्कार मानते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते कुछ सालों से कैलाश 'नई उड़ान' पहल के तहत हर साल कुछ नए गायकों को लॉन्च करते हैं। इस बार भी गुरुवार को रात 8 बजे एक ऑनलाइन इवेंट में कैलाश 9 गायकों को लॉन्च करेंगे।