LOADING...
दिलजीत दोसांझ और जैक्सन वांग का गाना 'BUCK' जारी, दिखा गायक का धांसू अवतार 

दिलजीत दोसांझ और जैक्सन वांग का गाना 'BUCK' जारी, दिखा गायक का धांसू अवतार 

May 09, 2025
11:33 am

क्या है खबर?

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में फैशन की दुनिया के सबसे मशहूर समारोह में से एक मेट गाला में कदम रखा है, जहां उन्होंने खूब वाहवाही लूटी। वह लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करते दिख रहे हैं। अब दिलजीत ने पहली बार कोरियन गायक जैक्सन वांग से हाथ मिलाया है। दोनों कुछ दिनों से अपने गाने 'BUCK' को लेकर चर्चा में हैं। यह गाना अब रिलीज हो गया है, जिसे दिलजीत के प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।

गाना

डांस करते दिखे दिलजीत

'BUCK' गाने में दिलजीत का धांसू अवतार दिख रहा है। वह बीच-बीच में गाते हुए डांस भी करते नजर आ रहे हैं, वहीं जैक्सन का अंदाज भी देखने लायक है। गौरतलब है कि 'BUCK' सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि यह दो देशों की संगीत संस्कृतियों को जोड़ने की एक रचनात्मक पहल है। बता दें कि दिलजीत न सिर्फ एक बेहतरीन गायक, बल्कि एक शानदार अभिनेता भी हैं। उनकी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट