
राहुल वैद्य पर भड़के विराट कोहली के भाई, लिखा- ये आदमी मशहूर होने के मिशन पर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और जाने-माने गायक राहुल वैद्य इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
कुछ दिन पहले राहुल ने कोहली और उनके प्रशंसकों को 'जोकर' कह दिया था, जिसके बाद से ही वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं। इसके बावजूद भी राहुल लगातार विराट पर निराशा साध रहे हैं।
अब इस विवाद को बढ़ते हुए देख आखिरकार कोहली के भाई विकास कोहली ने राहुल को लताड़ा है।
आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
कितना बड़ा असफल आदमी है- विकास
विकास ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी गायकी पर कर लेते तो शायद अपनी मेहनत से मशहूर हो जाते... जबकि पूरा देश मौजूदा स्थिति पर ध्यान दे रहा है कि क्या चल रहा है और ये बेवकूफ विराट का नाम लेकर फॉलोअर्स हासिल करने और मशहूर होने के मिशन पर है। कितना बड़ा असफल आदमी है।'
बता दें कि हाल ही में कोहली ने राहुल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
यह मामला तब शुरू हुआ, जब कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक कर दिया था। इसके बाद कोहली ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा एल्गोरिदम की वजह से हुआ।
इसके बाद राहुल ने वीडियो साझा किया और कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरों को लाइक कर दे। इसमें मेरी गलती नहीं है।"
फिलहाल कोहली ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।