फिल्म 'बेबी जॉन' का पहला गाना 'नैन मटक्का' इस दिन होगा रिलीज, दिलजीत दोसांझ लगाएंगे सुर
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसके निर्देशन की कमान एटली ने संभाली है, जिन्होंने बीते साल शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी।
अब 'बेबी जॉन' के पहले गाने से जुड़ी महत्वपूर्ण सामने आ रही है।
दरअसल, इस फिल्म के जरिए वरुण पहली बार गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर रहे हैं।
बेबी जॉन
25 नवंबर को रिलीज होगा 'नैन मटक्का'
'बेबी जॉन' के पहले गाने का नाम 'नैन मटक्का' है और यह गाना 25 नवंबर को रिलीज होने वाला है। खास बात यह है कि इस गाने को दिलजीत अपनी आवाज देंगे।
इस गाने के लिए धीक्षिता वेंकदेशन उर्फ धी ने भी सहयोग किया है। गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और संगीत एस थमन ने दिया है।
'बेबी जॉन' इस साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
We are all set to go GLOBAL with this one, Baby! 🔥@diljitdosanjh x #DheekshithaVenkadeshan ❤️🔥#BabyJohnFirstSingle - #NainMatakka drops soon. 💃🕺#BabyJohn in cinemas this Christmas, on 25th December 2024.
— Jio Studios (@jiostudios) November 21, 2024
#JyotiDeshpande @MuradKhetani @priyaatlee @Atlee_dir @Varun_dvn… pic.twitter.com/77ExXW49LL