
दीपिका पादुकोण और प्रभास फिर आए साथ, इस फिल्म में दिखेंगे
क्या है खबर?
प्रभास और दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के लिए साथ आए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
अब जहां इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का दूसरा भाग बनने जा रहा है, वहीं इसी बीच खबर आई है कि प्रभास और दीपिका एक और फिल्म के लिए साथ आ गए हैं। फिल्म का नाम है 'स्पिरिट', जिसका इंतजार प्रभास के प्रशंसक लंबे समय से कर रहे हैं।
रिपोर्ट
दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण ठुकरा दी थी फिल्म
पिंकविला के मुताबिक, दीपिका की 'स्पिरिट' में एंट्री हो गई हैं। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि संदीप शुरू से ही फिल्म में दीपिका को लेना चाहते थे। जब उन्होंने उनसे संपर्क किया तो दीपिका ने प्रेग्नेंसी के चलते फिल्म ठुकरा दी थी। फिर संदीप फिल्म का नया शूटिंग शेड्यूल तय कर वापस दीपिका के पास पहुंचे और अभिनेत्री भी काम करने के लिए राजी हो गईं।
भूमिका
दीपिका को पसंद आया अपना किरदार
रिपोर्ट के मुताबिक, पहले 2024 के अंत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन दीपिका की ना के बाद संदीप ने शूटिंग टाल दी थी। बताया जा रहा है कि संदीप ने दीपिका के लिए एक शानदार किरदार लिखा है और उन्हें भरोसा है कि वह इस महत्वपूर्ण भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगी।
दीपिका खुद भी अपने किरदार से बेहद प्रभावित हैं, वहीं वह पहली बार संदीप संग काम करने को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं।
शूटिंग
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
'स्पिरिट' की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू होने वाली है और साल 2027 की पहली छमाही में यह फिल्म सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
दीपिका एक ओर जहां 'स्पिरिट' में मुख्य भूमिका निभाएंगी, वहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में भी उन्हीं को कास्ट किया गया है। इसके अलावा 'कल्कि 2' और 'पठान 2' भी दीपिका के खाते से जुड़ी हैं।
इन सबसे परे दीपिका की एक और बड़े बजट की फीचर फिल्म पर भी चर्चा चल रही है।
भाषाएं
एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी 'स्पिरिट'
बता दें कि 'स्पिरिट' टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई भाषा में भी रिलीज की जाएगी।
उधर प्रभास और दीपिका इसके जरिए दूसरी बार साथ आकर बेहद खुश हैं। साल 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धुआं उठाया था।
नाग अश्विन की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी काम किया था।