
'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी किया कमाल, 'द भूतनी' का काम-तमाम
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' दर्शकों को खूब भा रही है, जिसका नतीजा इसकी कमाई में साफ नजर आ रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग लेने के बाद इसने दूसरे दिन भी धमाका किया।
रिलीज के दूसरे दिन भी इसने ताबड़तोड़ कमाई की।
उधर 'रेड 2' के साथ सिनेमाघरों में आई संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' का 2 ही दिन में टिकट खिड़की पर दम निकल चुका है।
आइए सिनेमाघरों में लगीं सभी फिल्मों का हाल जानें।
रेड 2
2 दिन में 'रेड 2' की कमाई 30 करोड़ के पार
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्यौरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने 2 दिन में शानदार कमाई कर डाली है।
पहले दिन एडवांस बुकिंग की बदौलत जहां 'रेड 2' ने 19.25 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 11.75 करोड़ की कमाई की शानदार कमाई की यानी केवल 2 दिनों में भारत में इस फिल्म का कारोबार 31 करोड़ के करीब जा पहुंचा है।
उम्मीद है कि वीकेंड में यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर लेगी।
अहि
'रेड' का सीक्वल है 'रेड 2'
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला , अमित सियाल, यशपाल शर्मा और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार भी हैं।
यह साल 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है।
करीब 7 साल बाद ईमानदार IRS ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में जहां अजय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं केंद्रीय मंत्री और जननेता बने दादा मनोहर भाई (रितेश) भी अपने उम्दा अभिनय के लिए वाहवाही लूट रहे हैं।
द भूतनी
'द भूतनी' का हुआ बुरा हाल
'द भूतनी' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है। संजय दत्त, सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी जैसे सितारों से सजी ये फिल्म पहले ही दिन टिकट खिड़की पर टांय टांय फिस्स हो गई।
फिल्म ने बड़ी मुश्किल से पहले दिन केवल 65 लाख रुपये की कमाई की, वहीं दूसरे दिन 'द भूतनी' ने महज 62 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन में महज 1.27 करोड़ रुपये कमा पाई है।
अन्य फिल्में
'केसरी 2' ने बचा रखी है लाज, 'द ग्राउंड जीरो' लापता
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने दूसरे शुक्रवार को करीब 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 76 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म 119 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है।
उधर इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' को भी सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं। इसने 7वें दिन गुरुवार को 7 लाख रुपये की कमाई की है और कुल मिलाकर 7.33 करोड़ का कारोबार किया है।