
'गिन्नी वेड्स सनी' के सीक्वल का ऐलान, अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की बनी जोड़ी
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी और यामी गौतम की फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 9 अक्टूबर, 2020 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन पुनीत खन्ना ने किया था।
अब लगभग 5 साल बाद 'गिन्नी वेड्स सनी' के सीक्वल का ऐलान हो गया है। हालांकि, फिल्म की दूसरी किस्त से विक्रांत और यामी का पत्ता कट गया है।
'गिन्नी वेड्स सनी 2' के हीरो 'लैला मजनू' के अभिनेता अविनाश तिवारी होंगे।
शूटिंग
फिल्म की शूटिंग शुरू
'गिन्नी वेड्स सनी 2' में अविनाश की जोड़ी मेधा शंकर के साथ बनी है, जिन्हें विकांत की सुपरहिट फिल्म '12वीं फेल' के लिए जाना जाता है।
'गिन्नी वेड्स सनी 2' की कहानी पहले ही लिखी जा चुकी है और इसकी शूटिंग अब शुरू हो गई है।
फिल्म के निर्देशन की कमान प्रशांत झा ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। विनोद बच्चन इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
'GINNY WEDS SUNNY' MAKER ANNOUNCES SEQUEL – FILMING BEGINS... Producer #VinodBachchan has announced the sequel to #GinnyWedsSunny, titled #GinnyWedssSunny2.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2025
This time, the sequel will feature a fresh lead pair: #AvinashTiwary and #MedhaShankr... Shooting of this rom-com has… pic.twitter.com/errCy5d7vH