
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को बताया प्रेरणदायक
क्या है खबर?
यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'आर्टिकल 370' को समीक्षकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली, वहीं दर्शकों से भी इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है।
अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने 'आर्टिकल 370' की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
हाल ही में राज्यपाल ने फिल्म देखी, जिसके बाद उन्होंने इसकी कहानी को प्रेरणादायक बताया।
इसके साथ उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की।
बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी की तारीफ
राज्यपाल ने कहा, "बहुत प्रेरणदायक और रोमांचकारी फिल्म। एक ऐसी फिल्म जो पूरी दुनिया को साबित करती है कि भारत का मतलब व्यापार है। भारत तैयार है।"
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आप कुछ लोगों को हमेशा के लिए और सभी लोगों को कभी-कभी मूर्ख बना सकते हैं, सभी लोगों को हमेशा के लिए नहीं। भारत तैयार है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | On movie Article 370, West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "Very inspiring and enthralling movie. A movie which proves to the whole world that India means business. India is ready, it has called the bluff and the disinformation which has been perpetrated by the vile… pic.twitter.com/imwTuEUDWz
— ANI (@ANI) March 6, 2024
आर्टिकल 370
'आर्टिकल 370' का अब तक का कारोबार जानिए
'आर्टिकल 370' के निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है। फिल्म का निर्माण यामी के पति और निर्देशन आदित्य धर ने किया है।
यह फिल्म जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दौरान आईं चुनौतियों से रूबरू कराती है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'आर्टिकल 370' ने अब तक 54.35 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद इस फिल्म का प्रीमियर जियो सिनेमा पर होगा।