विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' से पहले ये फिल्में भी हो चुकीं टैक्स फ्री
अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' काफी चर्चा में है। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है, लेकिन आम से लेकर खास हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म का समर्थन किया था। मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। आइए इसी बीच उन फिल्मों के बारे में जानें, जो टैक्स फ्री हो चुकी हैं।
'द केरल स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स'
'द केरल स्टोरी' को भारी विरोध के बावजूद कई राज्याें में टैक्स फ्री हुई थी। अदा शर्मा ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी और असल में इसी के जरिए उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली थी। यह लड़कियों के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी संगठन ISIS से जोड़ने की कहानी को दिखाती है। दूसरी ओर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भी उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, बिहार और गुजरात जैसे कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया था।
'दंगल' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में टैक्स फ्री किया गया था। फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी इस फिल्म का हिस्सा थीं। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। उधर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' उत्तर प्रदेश में GST के बाद छूट पाने वाली पहली फिल्म थी। फिल्म काे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।
'नीरजा' और 'मैरी कॉम'
सोनम कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्माें में सबसे पहला नाम 'नीरजा' का आता है। यह पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें सोनम ने अपनी अदाकारी से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया था। इसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में टैक्स फ्री किया गया था। दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और असम में टैक्स फ्री किया गया था। यह मशहूर मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर आधारित थी।
'उरी' और 'एयरलिफ्ट'
निर्देशक और यामी गौतम के पति आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था। इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी और चारों ओर जमकर वाहवाही लूटी थी। अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म 'एयरलिफ्ट' को उत्तर प्रदेश और बिहार में टैक्स फ्री किया गया था। साहस, संयम और जीत की इस सच्ची दास्तां ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
सूची में ये फिल्में भी शामिल
'पैडमैन' को राजस्थान में टैक्स फ्री किया गया था तो रणवीर सिंह की '83 दिल्ली में टैक्स फ्री हुई थी। दीपिका पादुकोण की 'छपाक' राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तो 'मांझी: द माउंटेन मैन' बिहार और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई थी।
फिल्म को टैक्स फ्री करने का मतलब क्या है?
जब हम कोई फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाते हैं तो वहां हर फिल्म को देखने के लिए हमें पैसे देने होते हैं। जो हम टिकट खरीदते हैं, उस कीमत में टैक्स शामिल होते हैं। जब कोई फिल्म टैक्स फ्री हो जाती है तो दर्शकों को टिकट में टैक्स नहीं देने होते। लिहाजा उनके लिए फिल्म देखना सस्ता हो जाता है। इस तरह से दर्शकों की जेब पर बोझ कम हो जाता है।