Page Loader
श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'कपकपी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब खटखटाएगी सिनेमाघरों का दरवाजा 

श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'कपकपी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब खटखटाएगी सिनेमाघरों का दरवाजा 

May 14, 2025
01:31 pm

क्या है खबर?

अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछली बार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। काफी समय से श्रेयस अपनी आगामी फिल्म 'कपकपी' को लेकर चर्चा में बने हुए। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में श्रेयस के साथ तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'कपकपी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है।

तारीख

23 मई को रिलीज होगी फिल्म 

इस फिल्म में जाकिर हुसैन, दिव्येंदु भट्टाचार्य, इशिता राज शर्मा, साहिल वर्मा और मनमीत कौर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है, वहीं हमेशा की तरह श्रेयर और तुषार की अदाकारी को काफी पसंद किया जा रहा है। 'गोलमाल 3' और 'गोलमाल रिटर्न्स' के बाद यह श्रेयस और तुषार के बीच तीसरा सहयोग है। 'कपकपी' को 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन संगीथ सिवन ने किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट