बॉक्स ऑफिस: 'द साबरमती रिपोर्ट' की दैनिक कमाई में आया उछाल, जानिए छठे दिन का कारोबार
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है और यह दर्शकों के बीच मजबूती से खड़ी हुई है। 'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स ऑफिस पर पिछले तीन सप्ताह से लगी हुई फिल्मों 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का डटकर सामना कर रही है। कामकाजी दिनों में फिल्म की दैनिक कमाई में इजाफा देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं छठे दिन 'द साबरमती रिपोर्ट' की कितनी कमाई हुई।
'द साबरमती रिपोर्ट' ने 6 दिन में कमाए 10.25 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'द साबरमती रिपोर्ट' ने पहले बुधवार को 1.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 2.1 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इसने 3 करोड़ रुपये और चौथे दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए। पाचवें दिन इस फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। फिल्म की कहानी साल 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। इसमें रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने भी अभिनय किया है। 'द साबरमती रिपोर्ट' को अब तक मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़, हरियाणा और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।