विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात में हुई टैक्स फ्री, एकता कपूर ने जताया आभार
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। अब 'द साबरमती रिपोर्ट' को गुजरात में टैक्स फ्री कर दिया गया है। गुजरात भाजपा शासित पांचवां राज्य है, जिसने पिछले सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्रांत अभिनीत फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। इससे पहले राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने फिल्म को कर-मुक्त घोषित किया था।
हमें बहुत समर्थन मिल रहा है- एकता
गुजरात के मुख्यमंत्री ने भूपेन्द्र पटेल ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में गोधरा में हुई घटना की सच्चाई जनता के सामने रखने का उत्कृष्ट प्रयास किया गया है। गुजरात सरकार ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स-मुक्त करने का फैसला लिया है।' एकता कपूर ने सरकार का आभार व्यक्त किया और लिखा, 'मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल का 'द साबरमती रिपोर्ट' कर-मुक्त करने का निर्णय हमारे लिए गौरव की बात है। हमें बहुत समर्थन मिल रहा है।'