
योगी आदित्यनाथ ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', उत्तर प्रदेश में फिल्म को किया टैक्स फ्री
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से विक्रांत मैसी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
समीक्षकों की तारीफों के अलावा दर्शकों की ओर से भी फिल्म को हरी झंडी मिली, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी फिल्म की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी और फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।
द साबरमती रिपोर्ट
हर भारतीय को 'द साबरमती रिपोर्ट' देखनी चाहिए- योगी
योगी हाल ही में अपनी टीम के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पहुंचे। उन्होंने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया।
योगी ने कहा, 'मैं पूरी टीम की सराहना करता हूं, जिन्होंने अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाते हुए इस फिल्म के माध्यम से देश की जनता के सामने असली सच्चाई लाई है। हर भारतीय को 'द साबरमती रिपोर्ट' देखनी चाहिए।'
उत्तर प्रदेश से पहले राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्य प्रदेश ने फिल्म को कर-मुक्त घोषित किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा #TheSabarmatiReport को मिले समर्थन और प्रशंसा के लिए हृदय से धन्यवाद। उनकी प्रेरणादायक बातों ने हमारी टीम को और मजबूत किया है। फिल्म को टैक्स-फ्री करने का उनका निर्णय 'सत्य की आवाज' को और बुलंद करेगा। 🙏 https://t.co/5IZXyJXnMj
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) November 21, 2024