
रजनीकांत की 'जेलर 2' में इस मलयालम सुपरस्टार की एंट्री, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रजनीकांत काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'जेलर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान नेल्सन दिलीपकुमार ने संभाली है। इन दिनों फिल्म की शूटिंग केरल में चल रही है।
अब 'जेलर 2' में मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल की एंट्री हो चुकी है। फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने उन्हें चुना है।
फहाद जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
रिपोर्ट
इस फिल्म में साथ काम कर चुके हैं फहाद और रजनीकांत
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फहाद फिल्म 'जेलर 2' की स्टार कास्ट में शामिल हो चुके हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित भी हैं।
वह जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है।
प्रशंसक फहाद को रजनीकांत के साथ देखने के लिए उत्साहित हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'वेट्टैयान' (2024) में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
जेलर
अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें फिल्म
'जेलर 2' रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का सीक्वल है। यह फिल्म 10 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी। दुनियाभर में इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों मे से एक है।
इस फिल्म में मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
बता दें कि 'जेलर' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।