
फिल्म निर्माता सलीम अख्तर नहीं रहे, 82 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का निधन हो गया है। उन्होंने 82 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
वह पिछले कुछ समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के दौरान सलीम ने अंतिम सांस ली।
फिल्म निर्माता की पत्नी शमा अख्तर ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। मनोज के परिवार में उनकी पत्नी शमा और बेटा समद अख्तर हैं।
काम
रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को किया था बॉलीवुड में लॉन्च
सलीम ने साल 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' के जरिए रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
इसके अलावा सलीम ने फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से तमन्ना का हिंदी सिनेमा से दर्शन करवाए थे। यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी।
बता दें कि सलीम ने 90 के दशक की कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें 'फूल और अंगार', 'बादल', 'बाजी', 'कयामत', 'मेहंदी', 'आ गले लग जा', 'आदमी' और 'जिगर' शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
Deeply saddening news Indian producer Salim Akhtar Ji has passed away. Deepest condolences to the family and loved ones . Om Shanti. #omshanti #IFTPC #SajidNadiadwala @JDMajethia @NitinPVaidya #RatanJain @RameshTaurani @nrpachisia @tsunami_singh #SureshAmin pic.twitter.com/qme4i0j1vH
— INDIAN FILM TV PRODUCERS COUNCIL (@IftpcM) April 8, 2025