Page Loader
विक्रांत मैसी की पहली तनख्वाह जानते हैं आप? अब एक फिल्म के लिए लेते हैं करोड़ों 
विक्रांत मैसी की पहली तनख्वाह जानते हैं आप? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vikrantmassey)

विक्रांत मैसी की पहली तनख्वाह जानते हैं आप? अब एक फिल्म के लिए लेते हैं करोड़ों 

Apr 03, 2025
11:08 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने बहुत कम वक्त में बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'लुटेरा' से बॉलीवुड में कदम रखा था और वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। आज यानी 3 अप्रैल को विक्रांत अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी पहली तनख्वाह के बारे में बताते हैं।

पहली सैलेरी

पहली तनख्वाह थी केवल 200 रुपये

भले ही विक्रांत आज के समय में एक फिल्म में अभिनय करने के लिए निर्माताओं से 2 से 3 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हों, लेकिन क्या आप उनकी पहली पगार जानते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत की पहली तनख्वाह केवल 200 रुपये थी। अभिनेता ने खुद इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। दरअसल, वर्सोवा के सेंट एंथनी हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान विक्रांत ने मेडिकल कैटलॉग के लिए मॉडलिंग की थी, जिसके लिए उन्हें 200 रुपये मिले।

संपत्ति

विक्रांत की संपत्ति जान लीजिए

विक्रांत लगभग 26 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। फिल्मों के अलावा व्रिकांत कई ब्रांड्स का विज्ञापन भी करते हैं, जिनसे उनकी मोटी कमाई होती है। उनके पास मुंबई के जुहू में एक आलीशान घर है, जहां वह अपनी पत्नी-अभिनेत्री शीतल ठाकुर और बेटे वरदान के साथ रहते हैं। विक्रांत को गाड़ियों भी खूब पसंद हैं। उनके पास डुकाटी मॉन्स्टर बाइक (10 लाख रुपये), वोल्वो S90 (60 लाख रुपये) और सुजुकी डिजायर (9 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।