
विजय वर्मा का नाम लेकर पूछे गए सवाल पर तमन्ना भाटिया ने दिया करारा जवाब, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जो क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म की कहानी काले जादू पर आधारित है।
ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में जब तमन्ना से उनके कथित पूर्व बॉयफ्रेंड और अभिनेता विजय वर्मा का नाम लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उसे टालते हुए करारा जवाब दिया।
तमन्ना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सवाल
ये तो आप पर ही करना पड़ेगा- तमन्ना
'ओडेला 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान तमन्ना से पूछा गया, "ऐसी कोई पर्सनालिटी है, जिनके ऊपर आप तंत्र मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं?"
इसके जवाब में तमन्ना ने कहा, "ये तो आप पर ही करना पड़ेगा। फिर पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे। आप क्या कहते हैं? करले? सर पर ही करले? फिर मैं जो भी कहूंगी, वो सारे पैपराजी सुनेंगे।"
रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना और विजय का ब्रेकअप हो गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#TamannaahBhatia #Vijay pic.twitter.com/9DkduInu7U
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) April 9, 2025