
सलमान खान के 'द बॉलीवुड बिग वन' टूर से प्रशंसक निराश, बोले- समय बर्बाद मत करो
क्या है खबर?
सलमान खान इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती नहीं दिख रही है।
अब इस बीच सलमान ने अपने नए टूर का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'द बॉलीवुड बिग वन' है। हालांकि, भाईजान के प्रशंसक उनके इस टूर से निराश हैं।
आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।
कारण
निराश हुए सलमान के प्रशंसक
'सिकंदर' ने सलमान के फैंस को काफी निराश किया है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों का दुख साफ झलकता है।
सलमान के प्रशंसक उनसे अच्छी फिल्मों की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, भाईजान के प्रशंसकों का मानना है कि उन्हें सही स्क्रिप्ट और निर्देशक चुनने की जरूरत है।
एक ने लिखा, 'भाई ऐसे टूर में समय बर्बाद मत करो।' एक लिखते हैं, 'ये सब छोड़ो, कोई अच्छा निर्देशक चुनें, जो आपको बेहतर तरीके से पेश करना जानता हो।'
प्रतिक्रिया
टूर में साथ होंगे ये सितारे
एक प्रशंसक ने सलमान की सेहत की चिंता करते हुए लिखा, 'भाई सारी चीजों को छोड़ो और आराम करो अपनी सेहत पर ध्यान दो। कृप्या थोड़ा सोच समझकर कोई स्क्रिप्ट चुनो।' एक ने लिखा, 'ये सब छोड़ो भाई, अच्छी फिल्में निकालो।'
टूर में सलमान के साथ माधुरी दीक्षित, कृति सैनन, सारा अली खान, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी होंगे।
यह टूर 4 मई को मैनचेस्टर में और 5 मई को लंदन में होगा।
ट्विटर पोस्ट
सलमान खान ने किया ऐलान
Catch me live at #BollywoodBigOne with an incredible lineup on May 4th (Manchester) & May 5th (London). Tickets now on sale!@MadhuriDixit @Varun_dvn @iTIGERSHROFF @DishPatani @kritisanon @SaraAliKhan @WhoSunilGrover @ManishPaul03 @TheCoopLive @OVOArena @TicketmasterUK @AXS_UK… pic.twitter.com/zdnNBZAjWP
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 2, 2025