
'सिकंदर' का हाल-बेहाल, जानिए सलमान खान के लिए कब-कब फीकी साबित हुई ईद
क्या है खबर?
दर्शक सलमान खान की 'सिकंदर' का पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे थे, लेकिन रिलीज के बाद दर्शक न सिर्फ इस फिल्म, बल्कि सलमान को भी कोस रहे हैं। कइयों ने तो सलमान को अब अभिनय से इस्तीफा देकर घर बैठने की सलाह दे डाली है।
बहरहाल, जहां 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने को लेकर रेंग रही है, वहीं ईद पर आई सलमान की पिछली कुछ फिल्मों ने भी दर्शकों को रुलाया है।
#1
'किसी का भाई किसी की जान'
ईद पर यूं तो ज्यादातर सलमान की फिल्मों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' के समय भी यह मामला उल्टा पड़ गया था।
साल 2023 में ईद के मौके पर दर्शकों के बीच आई इस फिल्म ने सलमान की फिल्म को पसंद और नापसंद करेने वाालों सबको एक कर दिया था।
करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 110 करोड़ रुपये कमा पाई थी
#2
'ट्यूबलाइट'
सलमान और निर्देशक कबीर खान ने 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी बड़ी फिल्में दी थीं, इसलिए जब ये ऐलान हुआ कि ये जोड़ी 'ट्यूबलाइट' ला रही है तो दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गईं, लेकिन फिल्म ने बुरी तरह निराश किया।
2017 में ईद पर आई 'ट्यूबलाइट' के लिए सलमान को लोगों से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी थी।
100 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म को भारत में 119 करोड़ रुपये कमाने में पसीने छूट गए थे।
#3
'रेस 3'
सैफ अली खान की 'रेस' और 'रेस 2' हिट थीं, लेकिन जब उनकी जगह इस फ्रैंचाइजी में सलमान ने ली तो इसका बेड़ा गर्क हो गया। फैंस तक ने उनकी इस फिल्म पर खूब मीम्स बनाए।
सलमान अभिनीत 'रेस 3' के मौके पर साल 2018 में दर्शकों के बीच आई थी, जिसकी कहानी और संवाद ने फिल्म का खेल खराब कर दिया।
150 से 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म केवल 166 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।
#4
'सिकंदर'
अब सलमान ईद पर 'सिकंंदर' लेकर आए, जिसने दर्शकों को चौंकाने के बजाय रुला दिया है।
उम्मीद थी कि यह ईद पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी और बनाएगी, लेकिन 4 दिन में ही इसका बॉक्स ऑफिस पर दम निकल चुका है। आलम ये है कि ये अब तक 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है।
'सिकंदर' ने रिलीज के चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह अब तक केवल 84.25 करोड़ रुपये कमा पाई है।