
मलयालम की मशहूर अभिनेत्री मीना गणेश का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री मीना गणेश अब हमारे बीच नहीं रहीं। वे 81 साल की थीं।
आज यानी 19 दिसंबर को केरल के शोरानूर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
कहा जा रहा है कि मीना को कुछ दिन पहले स्ट्रोक होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
निधन
मीना ने 200 से अधिक फिल्मों में किया काम
मीना ने साल 1976 में आई फिल्म 'मणिमुझक्कम' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अपने लंबे करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया।
मीना फिल्मों के अलावा कई टीवी शो में भी नजर आईं, जिनमें 'गीतांजली', 'देवरागम', 'स्नेहथीरम', 'रामायणम', 'वायलकिलिकल' और अन्य शामिल हैं।
वह पिछले लंबे समय से फिल्मों की दुनिया से दूर थीं। उन्हें आखिरी बार 'पथिराक्कट्टू' में देखा गया था, जो 2016 में रिलीज हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
As per reports, Malayalam actress #MeenaGanesh has passed away at the age of 81. Our heartfelt condolences go out to her loved ones during this difficult time.🙏🏻#News pic.twitter.com/m3Pc1HvOuN
— Filmfare (@filmfare) December 19, 2024