चचेरे भाई ने बताया, नवंबर में शादी करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका परिवार यह मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि उनका बेटा ऐसा कदम भी उठा सकता है। परिवार के मुताबिक सुशांत की जिंदगी में तो अब कई खुशियां आने वाली थी। दरअसल, कहा जा रहा है कि सुशांत इसी साल नवंबर में शादी करने वाले थे।
बेहद निजी तरीके से होने वाली थी सुशांत की शादी
सुशांत का परिवार बिहार के पूर्णिया जिले के मलडीहा गांव का रहने वाला है। उनके चचेरे भाई पन्ना सिंह ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि नवंबर में सुशांत की शादी होने वाली थी। परिवार इसी तैयारियों में लगा हुआ था। शादी का आयोजन मुंबई में ही किया जाना था। इस दौरान सिर्फ रिश्तेदारों और कुछ करीबी दोस्तों को ही शामिल होना था। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि सुशांत की शादी किस लड़की से होने वाली थी।
मुंबई जाने वाले थे सुशांत के पिता
पन्ना सिंह ने आगे बताया कि कुछ ही दिनों में उनके सुशांत के पिता मुंबई जाने वाले थे। उन्होंने कहा, "पिछले ही सप्ताह उनकी चाचा (सुशांत के पिता) से बात करीब 45 मिनट तक बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि सब ठीक है। अब बस मुंबई चलना और तैयारी करना।" ऐसे में अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि अगर सब सही था तो फिर क्यों सुशांत को आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाना पड़ा।
परिवार में मातम का माहौल
सुशांत का पूरा परिवार हैरान और सदमे में हैं। कुछ ही वक्त में जिस घर में शादी की शहनाई बजने वाली थी वहीं आज मातम मनाया जा रहा है। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें उनकी आत्महत्या की पुष्टि हुई है। उनका आज शाम ही अंतिम संस्कार होना है जिसके लिए उनका परिवार मुंबई पहुंच चुका है। सुशांत के जाने से उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है।
हर किसी को गहरा सदमा दे गए सुशांत
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अभी महज 34 साल के थे। उनका इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। कहा जा रहा कि वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।