
कोरोना पॉजीटिव होने का दर्द सुनाते-सुनाते हुए रो पड़ी मोहिना कुमारी, वीडियो में बताया हाल
क्या है खबर?
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अदाकारा मोहिना कुमारी के बारे में पिछले ही दिनों कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आई थीं।
मोहिना के अलावा उनके परिवार में सास-ससुर सहित 22 अन्य लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सभी लोग हॉस्पिटल में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
अब मोहिना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बता रही हैं कि कोरोना के कारण वह मानसिक तौर पर परेशान हो गई हैं।
इंतजार
कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के इंतजार में हैं मोहिना
मोहिना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक 30 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया है।
इसमें उन्होंने कहा कि वह ऋषिकेश के AIIMS अस्पताल में हैं। उन्हें यहां छह दिन हो गए हैं। वह ठीक महसूस कर रही हैं, लेकिन इस बीमारी के कारण वह मानसिक तौर पर जूझ रही हैं।
इसी के साथ मोहिना ने कहा कि उन्हें अब अपना कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि उन्हें सुय्यश, अपने सास-ससुर और भांजे की चिंता हो रही है।
जानकारी
पुष्टि होते ही परिवार हो गया अस्पताल में भर्ती
मोहिना ने आगे कहा कि उन्हें जैसे ही पता चला कि उनके घर में इतने सारे लोग कोरोना पॉजीटिव हैं, तो उन्होंने इस चेन को यही तोड़ दिया। वे इसके बाद किसी के संपर्क में नहीं आए और अस्पताल में भर्ती हो गए।
भावुक
दोस्त को देखकर भावुक हुईं मोहिना
इस वीडियो में मोहिना ने अपने फैंस को इस वायरस से घबराने की बजाय, हिम्मत से काम लेने के लिए प्रेरित किया है।
वह इसमें अपने दोस्त गौरव वाधवा से भी बात करती हुई नजर आईं।
अपने मुश्किल वक्त के बारे में बताते हुए और लंबे वक्त के बाद अपने दोस्त से बात करते हुए मोहिना काफी भावुक भी हो गईं। कुछ ही देर में वह फूट-फूटकर रोने लगीं। मोहिना को ऐसे देख गौरव उन्हें हंसाने की कोशिश करने लगे।
वर्क फ्रंट
शादी के बाद मोहिना ने बनाई अभिनय जगत से दूरियां
बता दें कि मोहिना को 'ये रिश्ता क्या कहलाता' और 'डांस इंडिया डांस 3' जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है।
हालांकि, 2019 में उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुय्यश रावत से शादी कर ली। दोनों की शादी का आयोजन बेहद शानदार किया गया था।
इसके बाद से ही उन्होंने अभिनय की दुनिया के दूरियां बना लीं। वैसे, मोहिना सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
अन्य सितारे
ये सितारे भी रह चुके हैं कोरोना पॉजीटिव
कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है।
हाल ही में खबर आई थी कि दिवंगत संगीतकार वाजिद खान भी कोरोना से संक्रमित थे। उनके अलाना उनकी मां भी इस वायरस की चपेट में हैं।
जबकि रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के CEO शिबाशीष सरकार भी इस समय कोरोना से संक्रमित हैं।
वहीं कनिका कपूर, करीम मोरानी उनकी दोनों बेटियां शजा और जोया मोरानी अभिनेता पूरब कोहली और किरण कुमार भी कोरोना पॉजीटिव भी रह चुके हैं।