कानूनी पचड़ों में फंसी अमिताभ और आयुष्मान की 'गुलाबो सिताबो', लगा कहानी चुराने का आरोप
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता आयुष्मान खुराना के अभिनय से सजी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' पिछले कुछ वक्त से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। अब यह फिल्म पर कानूनी पचड़ों में भी फंसती हुई नजर आ रही है। दरअसल, हाल ही में इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर चोरी का आरोप लगाया गया है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट राइटर जूही चतुर्वेदी ने दिवंगत राइटर राजीव अग्रवाल की कहानी चुराई है।
राजीव अग्रवाल के बेटे ने मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस
इस मामले पर राजीव के बेटे आकीरा ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने दावा किया है कि 'गुलाबो सिताबो' की स्क्रिप्ट राजीव अग्रवाल द्वारा लिखी गई थी। जिसे जूही चतुर्वेदी ने चुरा लिया। आकीरा ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजकर उनसे फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने की मांग की है। आकीरा की ओर से वकील रिजवान ने यह नोटिस डायरेक्टर शूजीत सरकार, निर्माता अरिजीत ध्रुव और स्क्रिप्ट राइटर जूही को भेजा है।
जुहू के पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा चुके हैं शिकायत
आकीरा का कहना है कि उन्होंने जब इस फिल्म का ट्रेलर देखा तो उन्हें इसकी कहानी अपने पिता की लिखी हुई स्क्रिप्ट से काफी मिलती-जुलती लगी। दूसरी ओर वकील रिजवान ने बताया है कि उन्होंने जुहू में स्थित पुलिस स्टेशन में राइटर जूही के अलावा निर्माता-निर्देशक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवा दी है। आकीरा का कहना है कि उनके पिता ने एक राइटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां जूही जज थीं। यहीं उन्होंने उनके पिता की स्क्रिप्ट चुराई।
जूही चतुर्वेदी ने पेश की अपनी सफाई
इस मामले को बढ़ता देख अब जूही चतुर्वेदी ने सामने आकर अपना बयान जारी करते हुए इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने इस स्क्रिप्ट को 2018 में ही रजिस्टर करवा लिया था और यह बात इस कॉन्टेस्ट से काफी पहले की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कभी ऐसी कोई स्क्रिप्ट मिली ही नहीं। कॉन्टेस्ट के ऑर्गेनाइजर्स भी जूही की इस बात की पुष्टि कर चुके हैं।
पहले ही जूही के पक्ष में आ चुका है फैसला
वहीं जूही ने आगे यह भी कहा है कि नोटिस में भेजी गई स्क्रिप्ट और 'गुलाबो सिताबो' की कहानी एक-दूसरे से बहुत अलग है। जूही ने अपने इस बयान में यह भी बताया है कि 29 मई को SWA ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसकी वजह से आकीरा बहुत नाराज हैं। इसीलिए अब जूही की छवि को खराब और फिल्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
पहले भी जूही चतुर्वेदी पर लग चुका है स्क्रिप्ट चोरी का आरोप
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब जूही चतुर्वेदी पर कहानी चुराने के आरोप लगाए हैं। इससे पहले उन पर फिल्म 2018 में आई वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' की भी स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लग चुका है।
जानिए कैसी है 'गुलाबो सिताबो' की कहानी
बता दें कि लंबे समय से लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद रहने की वजह से 'गुलाबो सिताबो' को 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में बिग बी को एक लखनवी बुजुर्ग का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। जो एक मकान के मालिक भी हैं। वहीं आयुष्मान उनके घर किराएदार के तौर पर रहने के लिए आते हैं। इसमें पहली बार आयुष्मान और अमिताभ को पर्दे पर साथ काम करते हुए देखा जा रहा है।