
दुआ लीपा समेत 400 से ज्यादा ब्रिटिश कलाकारों ने AI के खिलाफ प्रधानमंत्री काे लिखा पत्र
क्या है खबर?
पॉप गायिका और ग्रैमी पुरस्कार विजेता दुआ लीपा दुनियाभर में मशहूर हैं। भारत में भी उनकी दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है। पिछले साल नवंबर में दुआ ने मुंबई में कॉन्सर्ट किया था।
अब फिर दुआ चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण कुछ और है।
दरअसल, दुआ समेत ब्रिटेन के 400 से ज्यादा कलाकारों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री से कॉपीराइट कानूनों की सुरक्षा की मांग की है।
चिंता
AI के बढ़ते इस्तेमाल से बढ़ी ब्रिटिश कलाकारों की चिंता
AI के बढ़ते प्रयोग के साथ रचनात्मक उद्योगों पर इसके प्रभाव को लेकर चिंताएं भी बढ़ रही हैं।
ये देखते हुए अब 400 से ज्यादा ब्रिटिश कलाकारों, लेखकों और कलाकारों ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को एक पत्र लिखा है, जिसमें तेजी से विकसित हो रही AI तकनीक के मद्देनजर कॉपीराइट कानूनों को मजबूत करने का अनुरोध किया गया है।
उनका कहना है कि AI मॉडल को बेहतर बनाने के लिए कॉपीराइट सुरक्षा को कमजोर करने की कोई जरूरत नहीं है।
शोषण
रचनात्मक और ज्ञान आधारित उद्योगों का शोषण
400 से अधिक मशहूर हस्तियों में दुआ लीपा से लेकर सर एल्टन जॉन, सर इयान मैककेलेन और फ्लोरेंस वेल्च तक का नाम शामिल हैं, जिन्होंने चेतावनी दी है कि कुछ प्रस्ताव कॉपीराइट सुरक्षा को कमजोर कर सकते हैं।
उनके मुताबिक कॉपीराइट सुरक्षा को कमजोर करने से ब्रिटेन के रचनात्मक और ज्ञान आधारित उद्योगों का मुफ्त में शोषण होगा।
रॉबी विलियम्स, कोल्डप्ले, टॉम स्टॉपर्ड, सर पॉल मैककार्टनी और रिचर्ड कर्टिस जैसी नामचीन हस्तियों ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
समस्या
इस बात पर भी दिया जोर
ब्रिटिश कलाकारों ने चेतावनी दी है कि यह समस्या सिर्फ मनोरंजन जगत तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रिटेन के अन्य क्षेत्रों, लेखन, प्रकाशन, फोटोग्राफी, विज्ञान, आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग को भी प्रभावित कर सकती है।
AI तकनीक के तेजी से विकास के बीच तकनीक और क्रिएटिव इंडस्ट्री के बीच तनाव बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में नवाचार और रचनाकारों के अधिकारों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत पर भी जोर दिया गया है।
विरोधै
अमेरिका में भी AI के बढ़ते प्रयोग का हुआ था विरोध
इससे पहले अमेरिका में भी हॉलीवुड लेखक कम वेतन और AI के बढ़ते प्रयोग के खिलाफ हड़ताल पर बैठे थे।
दरअसल, AI की मदद से हॉलीवुड में नए आइडिया, स्टोरी लाइन, डायलॉग और स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे काम हो रहे हैं। इसकी वजह से लेखकों को काम नहीं मिल रहा है, साथ ही उन्हें काम से बर्खास्त भी किया जा रहा है।
जॉर्ज क्लूनी, मार्क रफालो, जेनिफर लॉरेंस जैसी हॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने इस हड़ताल का समर्थन किया था।
AI
है क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शॉर्ट फॉर्म में AI कहते हैं। AI एक ऐसी तकनीक है, जो मानव के दिमाग की तरह काम करती है।
इसे सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं होती, बल्कि ये खुद एक मशीन की तरह मानव दिमाग जैसे काम करता है।
मनोरंजन जगत इससे काफी प्रभावित हो सकता है, क्योंकि AI वॉयस ओवर से लेकर एक्टर की फोटो बनाने तक एकसाथ कई काम कर सकता है।