अनंत-राधिका की शादी के लिए रिहाना ने ली 52 करोड़ रुपये फीस- रिपोर्ट
क्या है खबर?
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधन वाले हैं।
इससे पहले 1 मार्च से 3 मार्च तक इनके प्री-वेडिंग कार्यक्रम जामनगर में शुरू हो रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक चर्चा में पॉप स्टार रिहाना हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना ने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग के एक समारोह में प्रस्तुति देने के लिए भारी-भरकम फीस ली है।
रिपोर्ट
प्री-वेडिंग में महफिल लुटने के लिए तैयार रिहाना
समारोह में शानदार प्रस्तुति देने के लिए रिहाना गुरुवार (29 फरवरी) को गुजरात के जामनगर पहुंचीं।
हिंदूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिहाना को समारोह में प्रस्तुति देने के लिए अंबानी परिवार की ओर से 52 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि अंबानी ने इससे पहले साल 2018 में अपनी बेटी ईशा की शादी में प्रदर्शन करने के लिए बेयॉन्से को भी भारी-भरकम फीस दी थी।
ट्विटर पोस्ट
जामनगर पहुंचीं रिहाना
Rihanna arrives in Jamnagar for Anant-Radhika wedding.
— BALA (@erbmjha) March 1, 2024
I THOUGHT SHE'D FIRST GO TO THE FARMERS PROTEST. 😂😂 pic.twitter.com/D3uAmaWbu7