
दुआ लिपा भारत में धमाल मचाने को तैयार, ऐसे बुक करें कार्यक्रम की टिकट
क्या है खबर?
ग्रैमी विजेता गायिक दुआ लिपा भारत में धमाल मचाने को तैयार हैं।
पॉप स्टार दुआ इस साल 30 नवंबर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) में अपनी प्रस्तुति देने वाली हैं।
वह जोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट (ZFIC) में अपनी प्रस्तुति देंगी। आप इसके लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
आइए जानते हैं इस कार्यक्रम के लिए कैसे टिकट बुक करें।
तरीका
आज दोपहर से लाइव हो जाएंगे टिकट
जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने टिकटों के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'अब तक मिली शानदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। आप में से जो लोग HSBC कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, वे अभी भी टिकट बुक कर सकते हैं। हमारे पास लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं। जल्दी अपना टिकट बुक करें। आप सभी की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हूं।'
टिकट बुक करने के लिए आपको www.zomato.com/live पर जाना होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां से बुक करें टिकट
Zomato Feeding India Concert (ft. @DUALIPA) tickets go live for everyone at noon today!
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) August 29, 2024
Thank you for the fantastic response so far! Those of you with an HSBC card can still book the general sale. We've almost sold out so make sure you get your tickets as soon as you can here:…
जानकारी
दुआ को इन गानों से मिली पहचान
दुआ जानी-मानी गायिका और गीतकार हैं। वह पेशे से एक मॉडल भी हैं। उनको 'लव अगेन', 'वन किस', 'हाई' और 'मारिया' जैसे गानों के लिए जाना जाता है। दुआ को यह कार्यक्रम 30 नवंबर को दिन में 3 बजे से रात 10 बजे तक होगा।