
एलन मस्क की XAI होल्डिंग्स जुटा रही धन, जानिए क्या होगा उपयोग
क्या है खबर?
XAI होल्डिंग्स अपने नए संयुक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप (xAI) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) के लिए लगभग 20 अरब डॉलर (करीब 17,00 अरब रुपये) का फंड जुटाने की तैयारी में है।
इसको लेकर एलन मस्क की कंपनी निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह बातचीत सफल रहती है तो यह OpenAI को मिली 40 अरब डॉलर (करीब 3,400 अरब रुपये) की फंडिंग के बाद अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप फंडिंग राउंड होगा।
बाजार मूल्यांकन
इतना हो जाएगा कंपनी का बाजार मूल्यांकन
डेटा प्रदाता पिचबुक के अनुसार, इस सौदे से कंपनी का बाजार मूल्यांकन 120 अरब डॉलर (करीब 10,200 अरब रुपये) से अधिक हो जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, नई फंडिंग का इस्तेमाल मस्क द्वारा ट्विटर को एक निजी कंपनी में बदलने के बदले लिए गए कुछ कर्ज को चुकाने के लिए किया जा सकता है। बाद में इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया गया।
बता दें मार्च में घोषित XAI होल्डिंग्स को एक्स और xAI के संयोजन से बनाया गया था।
उपयोग
किस काम आएगा फंड?
ब्लूमबर्ग ने इससे पहले दावा किया था कि एक्स पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, अकेले मार्च में ही एक्स ने अपने बायआउट से जुड़े कर्जे के बदले लगभग 20 करोड़ डॉलर (करीब 1700 करोड़ रुपये) का भुगतान किया।
2024 के अंत तक फर्म का वार्षिक ब्याज व्यय 1.3 अरब डॉलर (करीब 110 अरब रुपये) से अधिक था।
इस फंडिंग राउंड के लिए बातचीत अभी शुरुआती दौर में है।