
OpenAI के खिलाफ मैशेबल और CNET की पेरेंट कंपनी ने किया मुकदमा, कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI के खिलाफ डिजिटल पब्लिशर जिफ डेविस ने मुकदमा किया है।
जिफ डेविस मैशेबल, पीसीमैग, CNET और लाइफहैकर जैसी तकनीकी साइटों की पेरेंट कंपनी है। कंपनी का आरोप है कि OpenAI ने उसकी वेबसाइटों की कंटेंट को चुराया और उसका इस्तेमाल अपने AI मॉडल को ट्रेन करने में किया।
डेलावेयर की एक संघीय अदालत में दाखिल शिकायत में कंपनी ने कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन की बात कही है।
नाराजगी
मीडिया कंपनियों में बढ़ रही नाराजगी
जिफ डेविस ने कहा कि OpenAI ने जानबूझकर उसकी कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल किया और उसके आर्टिकल्स की हूबहू नकल या उनके जैसे जवाब तैयार किए।
कंपनी ने अदालत में बताया कि यह कदम बार-बार उठाए गए और कानून का उल्लंघन है। यह मामला उन कई मीडिया कंपनियों की सूची में नया है, जो OpenAI के खिलाफ खड़ी हो रही हैं।
दावा किया गया है कि कंपनी अरबों रुपये के नुकसान की भरपाई की मांग कर रही है।
प्रतिक्रिया
AI के इस्तेमाल को लेकर प्रतिक्रिया
OpenAI ने जवाब में कहा कि उसके मॉडल 'उचित उपयोग' के नियमों पर आधारित हैं और ChatGPT से लोगों को मदद मिल रही है।
हालांकि, मीडिया जगत में AI को लेकर चिंता बढ़ रही है, क्योंकि AI सिस्टम अक्सर कॉपीराइट की गई कंटेंट से ट्रेन होते हैं।
कुछ कंपनियां लाइसेंस सौदे कर रही हैं, जबकि कुछ जैसे न्यूयॉर्क टाइम्स और अब जिफ डेविस मुकदमे का रास्ता अपना रही हैं। OpenAI पर पहले से इसे लेकर कई केस चल रहे हैं।