
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टल सकती है इन 2 बड़ी फिल्मों की रिलीज, मिली ये जानकारी
क्या है खबर?
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान के हर हमले का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
पिछले दिनों दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च इवेंट को टालने का फैसला किया था और अब आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, वहीं अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' पर भी नया अपडेट आया है।
कारण
आमिर ने क्यों लिया ये फैसला
सूत्रों के मुताबिक, आमिर और उनकी प्रोडक्शन टीम ने देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर टाल दिया है।
मूल रूप से 8 मई को रिलीज होने वाला ट्रेलर इस हफ्ते के अंत में लॉन्च होने वाला था। हालांकि, आमिर ने इसे अभी रोक दिया है।
प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें लगा कि जब देश सुरक्षा संबंधी चिंताओं से जूझ रहा है, तब फिल्म के प्रचार करने का यह सही समय नहीं है।
जिम्मेदारी
एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा रहे आमिर
सूत्र ने IANS को बताया, "देश की सीमाओं पर चल रहे घटनाक्रम और एलर्ट को देखते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर को स्थगित करने का फैसला किया है। हमारी संवेदनाएं हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर दिलों के साथ हैं, जो राष्ट्र की रक्षा में दृढ़ रहते हैं। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम मानते हैं कि इस समय एकता और संयम के साथ काम करना बेहद महत्वपूर्ण है।"
देरी
फिल्म की रिलीज में भी हो सकती है देरी
फिल्म की रिलीज तारीख यूं तो 20 जून है, लेकिन इसकी रिलीज भी टल सकती है। हालांकि, इसे लेकर निर्माताओं की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
'सितारे जमीन पर' में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम भूमिका निभा रह हैं, वहीं दर्शील सफारी भी इसका हिस्सा हैं। आर एस प्रसन्ना इसका निर्देशन कर रहे हैं।
यह आमिर की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। हालांकि, इसमें आमिर का किरदार मूल फिल्म से बिल्कुल अलग होगा।
हाउसफुल 5
'हाउसफुल 5' के प्रमोशनल कार्यक्रम रद्द
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक बेहद संवेदनशील समय है और आने वाली हर बड़ी फिल्म के सभी प्रचार-प्रसार कार्यक्रम रोकने की संभावना हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' के निर्माताओं ने भी मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिल्म के प्रचार-प्रसार का काम रोक दिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि हाेना बाकी है।
इस साल 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म की रिलीज भी आगे बढ़ने की पूरी संभावना है।